Haribhoomi-Inh News : गिरती गरिमा, उठते सवाल ! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

गिरती गरिमा, उठते सवाल ! दरसल यह शीर्षक देश में हो रही मौजूदा दौर की राजनीति और उसके संदर्भ में प्रयोग में लाई जाने वाली भाषाशैली को देखते हुए तय किया गया है। कोई भी देश हो कोई भी काल हो।;

Update: 2021-05-21 15:47 GMT

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने हाल ही में हुई प्रधानमंत्री की 18 और 20 मई की बैठक के बाद मुख्यमंत्रियों के बयानों पर बातचीत की। गिरती गरिमा, उठते सवाल ! दरसल यह शीर्षक देश में हो रही मौजूदा दौर की राजनीति और उसके संदर्भ में प्रयोग में लाई जाने वाली भाषाशैली को देखते हुए तय किया गया है। कोई भी देश हो कोई भी काल हो।

पक्ष और विपक्ष में उनके मतों में अंतर सदैव से चला आया है। किसी दौर में अपनी बात रखने के लिए और उस बात का उत्तर देने के लिए नेतागण पत्रों का सहारा लिया करते थे और शालीनता से अपनी बात रखा करते थे लेकिन आधुनिक दौर में ट्विटर, फेसबुक, लाइव , यूट्यूब आदि के आ जाने से संपर्क करने का जरिया बदल चुका है लेकिन उससे भी तीव्र गति से भाषा का स्तर भी गिर रहा है...

कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कई मेहमानों सवाल पूछे...

गिरती गरिमा, उठते सवाल !

'चर्चा'

Full View

कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री लगातार बैठकों का दौर कर रहे हैं। इसी दौरान वह राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए और फोन पर बातचीत के जरिए राज्यों के हालातों की चर्चा करते हैं। वहीं हाल ही में 18 और 20 मई को कई राज्यों के जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि यदि राज्यों को बोलने की अनुमति नहीं थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया। बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों को विरोध करना चाहिए।

इससे पहले भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम मोदी पर आरोप लगा चुके हैं। बीते दिनों पीएम मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की। जिसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अच्छा होता कि मन की बात की जगह काम की बात करते। उसके बाद उद्धव ठाकरे समेत कई मुख्यमंत्रियों ने सवाल उठाए। 

Tags:    

Similar News