Haribhoomi-Inh News: 'चर्चा' में दो विषयों पर संवाद प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दो विषयों पर चर्चा की। सबसे पहले चरण में नया कश्मीर: कितनी खुशहाली कितने सवाल ?;

Update: 2021-08-05 15:24 GMT

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दो विषयों पर चर्चा की। सबसे पहले चरण में नया कश्मीर: कितनी खुशहाली कितने सवाल ? 5 अगस्त 2019 वो तारीख, जिसने आर्टिकल 370 की लकीर को मिटाकर भारत के इतिहास की एक बेमिसाल गाथा लिख दी। आज से ठीक 717 दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब इस ऐतिहासिक प्रस्ताव को पढ़ रहे थे तो देश टीवी पर इतिहास को बनते देख रहा था।

देश एक सपने को हकीकत का रुप लेते देख रहा था अनुच्छेद 370 के मुताबिक, जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार मिले थे। जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा और अलग संविधान चलता था। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पत्थरबाजी, आतंकी घंटनाओं में कमी आई है। इसके बाद इस साल 24 जून को जम्मू और कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की। यहां विधानसभा की सात सीटें बढ़ेंगी। यह घोषणा की गई। साथ ही यहां अगले साल तक चुनाव कराए जा सकेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पहले चरण में रक्षा विशेषज्ञ ले.ज.(रि) राज कादयान, बीजेपी सांसद ले.ज. (रि) डीपी वत्स, LAHDC चेयरमैन ताशी गिल्सन से बातचीत की।

इस दौरान कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दूसरे चरण में "राम काज का एक साल" राम काज का 1 साल के संदर्भ में बात आज से 1 साल पहले अयोध्या में राम मंदिर के लिए देश की आस्था के साथ देश के प्रधानमंत्री ने भूमि पूजन किया था। इसकी नींव रखी थी। राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि 2023 तक रामलला गर्भगृह में रामलला विराजमान हो जाएंगे और 2025 तक राम मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। ऐसे में राम मंदिर के जरिए पूरी अयोध्या का विकास होगा और जमीन विवाद को लेकर भी बात सामने आई।

इस दौरान चर्चा का अहम हिस्सा रहे पूर्व पक्षकार बाबरी मस्जिद इकबाल अंसारी, बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी, हनुमानगढञी अध्यक्ष महंत राजू दास से बातचीत की।

'चर्चा' में दो विषयों पर संवाद

'चर्चा'

Full View

Tags:    

Similar News