Haribhoomi-Inh News: 42 की भाजपा शिखर भी, सवाल भी ?, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, आज का हमारा विषय देश की सबसे बड़ी राजनीतिक दल का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर केंद्रित है। हमारा आज का विषय है 42 की भाजपा शिखर भी, सवाल भी ?;
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, आज का हमारा विषय देश की सबसे बड़ी राजनीतिक दल का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर केंद्रित है। हमारा आज का विषय है 42 की भाजपा शिखर भी, सवाल भी ?
संदर्भ ये है कि बीजेपी ने आज अपनी स्थापना के 42 साल पूरे कर लिए हैं। 6 अप्रैल 1980 को जनता पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नाम का एक संगठन बनाया। ये आवश्यता इसलिए पड़ी। क्योंकि 1977 में जय प्रकाश के आवाह्न के चलते जनता पार्टी ने बीजेपी में अपना विलय किया। ढाई साल की सरकार चलने के बाद जब अचानक फिर से आम चुनाव हुए। तो उसमें करारी हार का सामना जनता पार्टी को करना पड़ा तो फिर उस निष्कर्ष पर पार्टी के पुराने नेता पहुंचे कि ये हार जन संघीयों के कारण हुई है। इन्होंने उनकी दोहरी रणनीति पर सवाल उठे। दोहरी सदस्यता का मतलब ये था कि आप जनता पार्टी का हिस्सा रहते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को नहीं रख सकते।
इसके विरोध में जन संघ से जुड़े हुए नेताओं ने इस्तीफा दे दिया। जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी समेत तमाम दिग्गज शामिल थे। 4 अप्रैल 1980 को इस्तीफा दिया गया और 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी नामक संगठन अस्तित्व में आया। भारतीय जनता पार्टी ने इतने सालों में जिस प्रकार की सफलता हासिल की है। वह अपने आप में रोमाचित है। रोमांचित भी करती है और अचंभित भी करती है। 1984 में जब पहला आम चुनाव हुआ इस पार्टी के द्वारा लड़ा गया। तो अपने सबसे बड़े नेता अटल जी की पराजय के साथ साथ तमाम प्रत्याशी भी चुनाव हार गए।
कुल जमा दो प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल हुए। 547 सदस्यों की लोकसभा में मात्र दो सदस्य ही चुनाव जीत पाए थे। लेकिन वह एक इतिहास है। वर्तमान यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की और 101 सदस्य राज्यसभा में हैं। 20 राज्यों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर सरकार में भूमिका निभा रही है। इस कार्यक्रम में समझने की कोशिश करेंगे कि किन कारणों से बीजेपी को सफलता मिली और कई सवाल है तो इस कार्यक्रम में 4 मेहमान हमारे साथ जुड़े हुए हैं....
BJP Foundation Day : 42 की भाजपा शिखर भी, सवाल भी ?
'चर्चा'