Haribhoomi-Inh News: 'चर्चा' में देखिए दो विषयों पर संवाद, 'चर्चा' प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज हम दो विषय पर बातचीत करेंगे।;

Update: 2021-12-17 15:31 GMT


Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज हम दो विषय पर बातचीत करेंगे। पहले चरण में हम बात करेंगे संसद में जिस मुद्दे को लेकर घमासान मचा हुआ है। घमासान इसलिए मचा हुआ है किसान आंदोलन बेशक स्थगित हो गया हो, लेकिन उस किसान आंदोलन के दौरान हुई लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की जा रही है। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह पूरा मामला एक तरह से सुनियोजित था। अब उस केस के अंतर्गत अजय मिश्रा के बेटे पर शिकंजा और कस गया है। अब विपक्ष को मुद्दा बनाकर गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

वहीं दूसरी तरफ लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने फैसला किया है। दूसरे चरण में 21 का बंधन, होगा अभिनंदन पर चर्चा की। सरकार अब महिलाओं की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संदर्भ में पिछले एक डेढ़ साल से बोल रहे थे। कई तरह की कमेटियों का गठन हुआ और उनकी रिकमेंडेशन के आधार पर यह फैसला लिया गया है। वहीं इस चर्चा के बाद यह फैसला कितना जायज और नाजायज होगा। कितने इसके गंभीर परिणाम होंगे या इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इन दोनों कार्यक्रम पर चर्चा के लिए हमारे साथ कई मेहमान मौजूद हैं....

इस कार्यक्रम में सपा प्रवक्ता कपीश श्रीवास्तव, कांग्रेस नेत्री सदफ जाफर, यूपी भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह से बातचीत की।

सिर पर चुनाव, 'टेनी' से 'तनाव'

'चर्चा'

Full View

इस कार्यक्रम में पूर्व सदस्य राष्ट्रीय बाल आयोग यशवंत जैन, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता चारू वली खन्ना, डायरेक्टर यंग लाइव्स इंडिया रेणु सिंह से बातचीत की।

Marriage Age - 21 का 'बंधन' होगा 'अभिनंदन' ?

'चर्चा'

Full View

Tags:    

Similar News