Haribhoomi-Inh News: बजट का किस्सा, किसका-क्या हिस्सा?, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, बजट का किस्सा, किसका-क्या हिस्सा ? जिसका संदर्भ है...;

Update: 2022-02-01 16:04 GMT

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, बजट का किस्सा, किसका-क्या हिस्सा ? जिसका संदर्भ है... इन दिनों हर तरफ बजट शब्द की 'चर्च' है, हर महीने ही अपने घर का बजट बनाते हैं। वजह यह है, की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी 2022 को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया। यह मोदी सरकार का दसवां आम बजट है।

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह चौथा बजट है, मोदी सरकार ने अपने बजट के जरिए लोगों को लुभाने और सभी सेक्टर्स को खुश करने की कोशिश की है। सरकार ने अपने इस बजट में किसानों, मिडिल क्लास, महिलाओं, युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। आइए आपको बताते हैं आज के बजट की बड़ी बातें, जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है....

बजट का किस्सा, किसका-क्या हिस्सा?

'चर्चा'

Full View

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार सुबह 11 बजे से संसद में आम बजट पेश किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि उन्होंने करदाताओं को क्यों राहत नहीं दी। 2019 में उनका पहला बजट भाषण 2 घंटे 15 मिनट तक चला था। इसके बाद 2020 में उन्होंने खुद 2019 के बजट भाषण का रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन इस बार के बजट में वह अपना ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं। कुल समय 1 घंटा 32 मिनट रहा। इस बार सरकार ने ये बड़ी घोषणाएं की।

एमएसपी सीधे किसानों के खाते में जाएगी।

एमएसपी पर 2.37 लाख करोड़ खर्च होंगे।

60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

एलआईसी का आईपीओ जल्द आएगा।

डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत भारत में जल्द होगी।

गरीबों के लिए 80 लाख घर बनाए जाएंगे।

75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां।

Tags:    

Similar News