Haribhoomi-Inh News: नौनिहालों में 'नफरत' के बीज ? चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, नौनिहालों में 'नफरत' के बीज ? जिसका संदर्भ... अपने तीखे बयानों से चर्चा में बने रहने वाले पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आरएसएस पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों को हथियार बनाया है।;
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, नौनिहालों में 'नफरत' के बीज ? जिसका संदर्भ... अपने तीखे बयानों से चर्चा में बने रहने वाले पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आरएसएस पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों को हथियार बनाया है। दिग्विजय सिंह का आरोप है कि शिशु मंदिरों में बच्चों के मन में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत के बीज बोए जाते हैं, जो कि आगे चलकर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ता है। दिग्विजय़ सिंह के इस बयान पर भाजपा आक्रामक है। भाजपा नेता लगातार दिग्विजय सिंह के पुराने बयानों को लेकर उन पर पलटवार कर रही है।
इस कार्यक्रम में बीजेपी उन्नाव जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष जमीर अहमद खान, भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी, पूर्व कांग्रेस मंत्री बालेंदु शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग के साथ चर्चा हुई...
नौनिहालों में 'नफरत' के बीज ?
'चर्चा'
क्या है पूरा मामला
बीती 28 सितंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सरस्वती शिशु मंदिर (स्कूल) पर विवादित बयान दिया था। सिंह के बयान पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मध्य प्रदेश के डीजीपी को पत्र भी लिख दिया है। साथ ही एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दिग्विजय सिंह को नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब देने के लिए भी कहा है। वहीं एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह ने कथित तौर पर कहा था कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों के मन में बचपन से ही नफरत के बीज बोए जाते हैं। आरोपों के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा कि यह शिक्षा भविष्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करती है।