Haribhoomi-Inh News: 'अलर्ट पर देश, दहशत में दुनिया', 'चर्चा'प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रान ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को दहशत में ला दिया है।;
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रान ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को दहशत में ला दिया है। दुनिया के कई देशों में कोरोना के इस नए वेरिएंट से संक्रमित मिल रहे हैं। कई देशों ने बचावात्मक कदम उठाने शुरू भी कर दिए हैं। गुरुवार को इस वेरिएंट के संक्रमित भारत के बैंगलौर में भी मिले हैं। तो अब भारत क्या कदम उठाने वाला है। वे कौन से कदम हो सकते हैं, जिनसे भारत में इस वेरिएंट के प्रसार से रोका जा सकता है...
अलर्ट पर देश, दहशत में दुनिया
'चर्चा'
कर्नाटक में मिले ओमिक्रॉन के दो केस, अलर्ट जारी
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में एंट्री कर ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 29 देशों में अब तक ओमिक्रॉन के 373 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि भारत में नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के 2 मामले सामने आए हैं। अभी भी देश में दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में 10,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। केरल में 44 हजार और महाराष्ट्र में 11 हजार सक्रिय मामले हैं। देश में कोरोना के 55 फीसदी मामले इन्हीं दोनों राज्यों से सामने आ रहे हैं। कर्नाटक में जो दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं उनकी उम्र क्रमश 66:46 वर्ष है, जो अभी निगरानी में हैं। भारत में रिपोर्ट किए जाने वाले नए वेरिएंट के ये पहले मामले हैं। इन दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। उनका भी टेस्ट होगा।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट ऑफ कंसर्न की आज पुष्टि हुई। दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में पहले दो मामले दिखे हैं। ऐसे में डब्ल्यूएचओ सभी देशों को निगरानी बढ़ाने, सतर्क रहने और वायरस के प्रसार को कम करने के उपाय करने की आवश्यकता पर जोर देता है। साथ ही कहा कि लोगों को अच्छी फिटिंग वाले मास्क पहनने चाहिए, जो उनकी नाक और मुंह को अच्छी तरह से कवर करें। दूरी बनाए रखें, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, हाथ साफ रखें, खांसी और छींक को कवर करें और टीका लगवाएं। फिलहाल, अभी कई देशों में ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर अध्ययन चल रहा है।