Haribhoomi-Inh News: सिद्धू का 'अपना एजेंडा' हाईकमान को ठेंगा ! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, सिद्धू का ‘अपना एजेंडा’ हाईकमान को ठेंगा !;

Update: 2022-01-13 15:27 GMT

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, सिद्धू का 'अपना एजेंडा' हाईकमान को ठेंगा ! जिसका संदर्भ है... पंजाब में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है, अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से अपनी पार्टी की मुश्किलें बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने ना सिर्फ सीएम पद का उम्मीदवार बनने के लिए दावेदारी ठोंकी है, बल्कि चरणजीत सिंह चन्नी को किनारे लगाने की कोशिश भी की।

वहीं सीएम चरणजीत चन्नी ने भी चेतावनी दी है कि सीएम चेहरे की घोषणा नहीं करने से पार्टी को भी नुकसान हो सकता है। जहां इस मुद्दे पर पार्टी आलाकमान को खुलेआम चुनौती देते रहे हैं। सिद्धू ने दावा किया है कि सीएम हाईकमान नहीं बल्कि पंजाब के लोग तय करेंगे, सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपना पंजाब मॉडल पेश किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हर इंसान थोड़ी ना सीएम बनता है, सीएम पंजाब के लोग बनाते हैं, ये किसने कह दिया कि हाईकमान सीएम बनाएगा। अब सवाल है कि अगर कांग्रेस जीती तो पंजाब में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा 'क्या' वोटरों को तय करना है कि अगली सरकार किस पार्टी की होगी... देखिए

सिद्धू का 'अपना एजेंडा' हाईकमान को ठेंगा !

'चर्चा'

Full View

नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया था ये बयान

कांग्रेस की पंजाब राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा था कि लोग विधायकों को चुनते हैं और वे राज्य में अपना मुख्यमंत्री चुनेंगे न कि कांग्रेस आलाकमान को। सिद्धू का यह तीखा जवाब पत्रकारों के उस सवाल पर आया था, जो 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के बाद पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा होगा।

Tags:    

Similar News