Haribhoomi-Inh News: 'कैप्टन बरकरार, सिद्धू का सत्कार !' 'चर्चा' प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ
Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पंजाब में चल रही कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अंदरूनी कलह के बीच निकले फॉर्मूले और विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों पर चर्चा की।;
Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पंजाब में चल रही कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अंदरूनी कलह के बीच निकले फॉर्मूले और विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों पर चर्चा की। 'कैप्टन बरकरार, सिद्धू का सत्कार !'… दरअसल इसका संबंध कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पंजाब कांग्रेस और खासकर नवजोत सिंह सिद्धू के लिए लिए गए निर्णय से है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अनबन लंबे समय से चल रही थी। जिसे लेकर पहले नवजोत सिंह सिद्धू और फिर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह दोनों पार्टी के नेतृत्व से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। दोनों ने अपनी-अपनी बात आलाकमान के सामने रखी थी।
इसके बाद बीते मंगलवार को सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफों के पुल बांधे। इस तारीफ से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी गदगद नजर आए। इन सबसे चिंता में आए कांग्रेस आलाकमान ने बैठकें की। इसके बाद पंजाब सीएम के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात कांग्रेस में सिद्धू के भविष्य को लेकर की गई और अंततः यह निर्णय निकाला गया कि आने वाले विधान सभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह व सिद्धू दोनों मायने रखते हैं। इसलिए सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को ही बनाने का फैसला राहुल गांधी की अध्यक्षता में लिया गया...
कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार, अकाली दल नेता गुरप्रताप सिंह टिक्का, पंजाब आप विधायक जयकिशन सिंह रोड़ी, पंजाब कांग्रेस प्रवक्ता उदय सिंह राठौर से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
'कैप्टन बरकरार, सिद्धू का सत्कार !'
'चर्चा'
हरीश रावत के बयान के बाद बदले पंजाब में राजनीति के बादल
पंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह को खत्म करते हुए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने गुरुवार को एक बयान देकर साफ कर दिया है कि पार्टी अगला चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ेगी। अब साफ है कि नवजोत सिद्धू जो कुछ भी करेंगे, उसे कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में करना होगा। वहीं कहा कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी जाएगी। कांग्रेस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अब दो स्थितियां बिल्कुल साफ हैं। कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन इसके साथ ही वह नवजोत सिंह सिद्धू को भी पूरा सम्मान देगी। पार्टी ने कहा कि पंजाब में सत्ता में वापसी के लिए जितना जरूरी है। पार्टी के भावी नेताओं को बचाना भी उतना ही जरूरी है। इसलिए नवजोत सिंह सिद्धू का ध्यान रखा जाएगा। एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि पंजाब में कुछ बड़े बदलाव संभव हैं। नवजोत सिंह सिद्धू अहम हो सकते हैं।