Haribhoomi-Inh News: RSS की पुकार 'अखंड भारत' होगा साकार!, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज हम विषय है खासा चर्चित, खासा महत्वपूर्ण, भविष्य के संदर्भ में उम्मीद जगाने वाला और साथ ही साथ कुछ आशंकाओं जताने वाला आज का हमारा विषय है।;

Update: 2022-04-15 15:33 GMT

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज हम विषय है खासा चर्चित, खासा महत्वपूर्ण, भविष्य के संदर्भ में उम्मीद जगाने वाला और साथ ही साथ कुछ आशंकाओं जताने वाला आज का हमारा विषय है।

RSS की पुकार 'अखंड भारत' होगा साकार!... संदर्भ यह है कि दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन अर्थात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके प्रमुख सम्मानीय डॉक्टर मोहन भागवत विगत दिनों उत्तराखंड प्रवास पर थे। हरिद्वार में थे। वहां समाज को संबोधित कर रहे थे और उसके अंतर्गत उन्होंने एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि अखंड भारत का सपना अगले 15 साल के अंदर ही साकार हो जाएगा। उनका कहना था कि इसके बीच में अगर कोई आएगा, तो वह नष्ट हो जाएगा। कुल मिलाकर अखंड भारत के जिस परिकल्पना का हिस्सा संघ शुरुआती दौर से देखता रहा है।

बाद के वर्षों में उसको लेकर अलग-अलग तरह की व्याख्या भी करता आ रहा है। उस सपने को साकार करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं है। यह बयान उन्होंने इस संदर्भ में किया था कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के रविंद्र अध्यक्ष है। उन्होंने ज्योतिषी गणना के अनुसार, उसी सदन में यह कहा था कि जिस प्रकार के नक्षत्र, जिस प्रकार का घटनाक्रम चल रहा है। अगले 20 सालों में हालात ऐसे हो जाएंगे कि अखंड भारत वस्तुतः घटित हो जाएगा। लेकिन मोहन भागवत जी का कहना था कि लेकिन जिस प्रकार से हमारा कार्य चल रहा है। ऐसी चीजें हमें महसूस हो रही है इतना समय भी नहीं लगेगा। हम अपनी आंखों के सामने ही इस सपने को साकार होता देखेंगे।

जैसे ही महान भगत ने यह बयान दिया तो उसके बाद अलग-अलग दलों से इसकी प्रतिक्रिया कई लोग कह रहे हैं कि यह किस प्रकार की बातें हैं। किस प्रकार से ऐसा कह रहे हैं और जब कि देश के अंदर 20 करोड मुसलमान है। अखंड भारत के संदर्भ में बात होती है तो उसमें पाकिस्तान भी, बांग्लादेश भी, म्यांमार भी, श्रीलंका भी होगा। क्या इतनी बड़ी आबादी को साथ रखने की मानसिकता के साथ वर्तमान में भारत का अनुकूल है। उसके लिए तैयार है। यह प्रतिक्रिया है और वहीं इस पर शिवसेना ने कहा कि 15 साल ही क्यों लगाने 15 दिन में कर दीजिए। लेकिन बात यह है कि इस दुनिया में असंभव को संभव होता हुआ देखने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में चर्चा के तहत हमारे साथ थे मेहमान जुड़े हुए हैं.....

RSS की पुकार 'अखंड भारत' होगा साकार!

'चर्चा'

Full View

Tags:    

Similar News