Haribhoomi-Inh News: बदलता 'संघ', भाएगा 'हरा' रंग ? 'चर्चा' प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान और संघ की मुस्लिम इलाकों में शाखाए खोलने को लेकर चर्चा की।;

Update: 2021-07-14 15:33 GMT

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान और संघ की मुस्लिम इलाकों में शाखाए खोलने को लेकर चर्चा की। बदलता 'संघ', भाएगा 'हरा' रंग ?… दरअसल इसका संदर्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के बदलते मिजाज से है। बीते 9 जुलाई से 13 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक की पांच दिवसीय बैठक चित्रकूट में हुई जहां राजनीतिक दृष्टिकोण से नए समीकरण तैयार किए गए हैं।

अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस बैठक को राजनीतिक दृष्टि से काफ़ी अहम माना जा रहा है। धर्म, संस्कृति और सियासत, तीनों मोर्चों पर संघ के भीतर ब्रेन स्टॉर्मिंग जारी है। मंथन के दौरान देश में चर्चित सबसे अहम मुद्दों के लिए 'मास्टर प्लान' बनाने की दिशा में काम चल रहा है। चित्रकूट शिविर में कोरोनाकाल में आरएसएस के बंद पड़े कार्यक्रमों के साथ संघ की शाखाओं को फिर से शुरू करने का ऐलान किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया कि अब संघ के कार्यकर्ता गांव-गांव तक पहुचेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं के साथ मुस्लिमों को आरएसएस से जोड़ने पर जोर दिया है।

कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग, मुस्लिम स्कॉलर अतिक उर रहमान, संघ समर्थक डॉ. रवि प्रभात, भाजपा वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...

बदलता 'संघ', भाएगा 'हरा' रंग ?

'चर्चा'

Full View

देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब अपनी हिंदुवादी तस्वीर को बदलने की कोशिश में लगा हुआ है। बीते दिनों गाजियाबाद में हिंदुओं और मुसलमानों का डीएनए एक को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में जमकर बयानबाजी हुई। पहली बार इस तरह की टिप्पणी नहीं की गई। वहीं अब उत्तर प्रदेश के चित्रकुट में आरएसएस की 5 दिनों की बैठक हो रही है। जिसमें अब आरएसएस मुस्लिमों तक पहुंचने के लिए मुस्लिम बहुल इलाकों में शाखाएं खुलने जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के मुस्लिम बहुल इलाकों में 2.5 लाख नई शाखाएं खोली जाएंगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के 60 संघ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। लेकिन दूसरी तरफ संघ से मुस्लिम समुदाय दूरी बना रहा है। 

Tags:    

Similar News