Haribhoomi-Inh News: Russia-Ukraine War तनाव जारी, कौन-किस पर भारी? 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत हम एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय विषय पर रूख कर रहे हैं। संदर्भ साफ है कि.... हम एक बार फिर बात करने जा रहे हैं रूस यूक्रेन विवाद पर, ये विवाद बीते डेढ़ महीने से हमारी चर्चा के केंद्र में है। पूरी दुनिया टकटकी लगाए रूसी यूक्रेन विवाद के संदर्भ में और इसमें पल पल बदलते घटनाक्रम को देख रही है। लेकिन कई निर्णायक घड़ी आई।;

Update: 2022-02-22 15:29 GMT

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत हम एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय विषय पर रूख कर रहे हैं। संदर्भ साफ है कि.... हम एक बार फिर बात करने जा रहे हैं रूस यूक्रेन विवाद पर, ये विवाद बीते डेढ़ महीने से हमारी चर्चा के केंद्र में है। पूरी दुनिया टकटकी लगाए रूसी यूक्रेन विवाद के संदर्भ में और इसमें पल पल बदलते घटनाक्रम को देख रही है। लेकिन कई निर्णायक घड़ी आई।

व्लादिमीर पुतिन जो अपनी कठिन निर्णय लेना एक बार फिर पूरी दुनिया को चौंका रहा है। उन्होंने अपनी एक सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। उसके अंदर बकायदा मुद्दों को रखा और अपने मन माफिक फैसला लिया और फैसले के बाद अपने देश की जनता के लिए राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। उसके अंदर ये आरोप लगाया कि यूक्रेन जो उनका पड़ोसी देश है। वह अमेरिका का उपनिवेश बन चुका है। वह अन्य देशों का औजार बनकर व्यवहार कर रहा है।

रूस की संप्रभुता के लिए खतरा पैदा कर रहा है और इसके मद्देनजर जरूरी हो जाता है कि हम आवश्यक कदम उठाएं। और आवश्यक कदम उठाने के क्रम में व्लादिमीर पुतिन ने कल आधी रात को यूक्रेन के दो टुकड़े करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने दो क्षेत्र लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (Luhansk People's Republic) और डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (Donetsk People's Republic) ने स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देने का ऐलान कर दिया। पुतिन के इस फैसले ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी। इस कार्यक्रम पर बातचीत के लिए कुछ मेहमान हमारे साथ हैं।

Russia-Ukraine War तनाव जारी, कौन-किस पर भारी?

'चर्चा'

Full View

Tags:    

Similar News