Haribhoomi-Inh News: सियासत के सिंकदर जीतू पटवारी मंत्री एवं कांग्रेस विधायक!, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम 'सियासत के सिकंदर'...;

Update: 2022-10-01 15:33 GMT

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम 'सियासत के सिकंदर'... सियासत के सिकंदर में आज हम ऐसे किरदार पर बात करने जा रहे हैं। जिसने कम समय में बड़ी ऊंची राजनीतिक ऊंचाई पाई है। उम्र के 5 दशक भी इस शख्स ने अभी पूरे नहीं किए हैं। लेकिन इसके खाते में इतनी उपलब्धियां हासिल हैं।

ये जिस पार्टी में शामिल हैं। उस पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष हैं। दो-दो बार विधायक रह लिए हैं। जब 15 साल के वनवास के बाद पार्टी 15 महीने के लिए सत्ता में आई तमाम दिग्गज इंतजार करते रह गए और मंत्री भी हो गए। प्रभावी मंत्री के तौर पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। लेकिन जब पार्टी संगठन के तौर पर काम करने की बात आई। प्रदेश में कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर भी दिखाई दिए। राष्ट्रीय मीडिया में भी दिख गए। राज्य के बार गुजरात में प्रभारी के तौर पर भी दिख गए। इतने सारी उपलब्धियों का जखीरा उनके हिस्से में आना एक अचंभा पैदा करता है।

आप समझ ही गए होंगे हम पात कर रहे हैं विधायक जीतू पटवारी की। जीतू पटवारी की जो सफलताएं हैं वो चौंकाने वाली हैं। समझना ये जरूरी है कि वह किस खेल में ज्यादा नवनाथ हैं। संगठन के तौर पर उनकी उपलब्धि ज्यादा महत्वपूर्ण हैं या फिर सरकार के तौर पर जो काम किया वह महत्वपूर्ण है। कुल मिलाकर सत्ता में या संगठन में दोनों में ही वह कामयाब रहे। अचंभा ये है कि वह कमलनाथ और दिग्विजय के करीबी होने के वाबजूद राहुल गांधी का भी विश्वसीय माना जाता है।

यहां देखें पूरा कार्यक्रम 'सियासत के सिकंदर'

Full View

Tags:    

Similar News