Haribhoomi-Inh News: यूक्रेन-रूस 'वर्चुस्व' पर घमासान दुनिया हैरान!, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, यूक्रेन-रूस 'वर्चुस्व' पर घमासान दुनिया हैरान! जिसका संदर्भ है... यूक्रेन-रूस पूरे यूरोप में अमेरिका और यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव का असर साफ देखा जा रहा है।;

Update: 2022-02-11 16:18 GMT

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, यूक्रेन-रूस 'वर्चुस्व' पर घमासान दुनिया हैरान! जिसका संदर्भ है... यूक्रेन-रूस पूरे यूरोप में अमेरिका और यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव का असर साफ देखा जा रहा है।

अमेरिका को लगता है कि रूस फरवरी में यूक्रेन पर हमला करने जा रहा है, करीब एक लाख रूसी सैनिक पिछले एक हफ्ते से यूक्रेन की सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। अमेरिकी मिलिट्री एक्सपर्ट की मानें तो रूस सर्द मौसम को देखते हुए यूक्रेन के इर्द-गिर्द बर्फ पिघलने का इंतजार कर रहा है। ताकि हैवी जंगी सामान तब वो आसानी से पहुंचा सके, तो क्या अमेरिका की आशंका सही है, क्या फरवरी में रूस यूक्रेन पर हमला करेग, क्या रूस और यूक्रेन के बीच संभावित जंग रुक सकती है, अगर हां तो कैसे... तो आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है...

रूस 'वर्चुस्व' पर घमासान दुनिया हैरान!

'चर्चा'

Full View

दोनों देशों के बीच विवाद क्यों

यूक्रेन 1991 तक सोवियत संघ का सदस्य था और यूक्रेन के पश्चिम में यूरोप और पूर्व में रूस है। लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच तनाव 2013 से दिखा। जब तत्कालीन राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के खिलाफ यूक्रेन की राजधानी कीव में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। वहीं यूएस और यूके प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहे थे। इसके बाद 2014 में यानुकोविच ने यूक्रेन छोड़ दिया। इससे नाराज रूस ने दक्षिणी यूक्रेन में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया। इसके बाद रूस ने दक्षिणी यूक्रेन के अलगाववादियों को अपना समर्थन दिया और तभी से रूस समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेन की सेना के बीच लड़ाई जारी है। साल 2015 में रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए लेकिन यहां संघर्ष विराम पर सहमति बनी। 

Tags:    

Similar News