Haribhoomi-Inh News: मोदी की प्रशंसा पुतिन की क्या मंशा?, प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज का हमारा विषय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बयान पर केंद्रित है।;
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज का हमारा विषय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बयान पर केंद्रित है।
वह बयान भारत से जुड़ा हुआ है। इसलिए हमारा विषय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों है। कुल मिलाकर व्लादीमीर पुतिन मास्को में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर खुलकर बोला। भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते करते वर्तमान प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों की जमकर प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक स्वतंत्र निष्पक्ष नीति का पालन कर रहा है। भारत किसी पश्चिमी दबाव में नहीं है, जो उसके देश के लिए बेहतर है। फैसले ले पाने का दम नरेंद्र मोदी रखते हैं। उन्होंने केवल इस बात को नहीं कहा बल्कि भारत की दूसरी नीतियों को लेकर भी टिप्पणी की। उनकी महत्वपूर्ण टिप्पणी मेक इन इंडिया को लेकर थी। उन्होंने मेक इन इंडिया की प्रशंसा करते हुए यह नीति नैतिक और आर्थिक दोनों ही दृष्टि से सराहनीय है। उनका मानना है कि इस नीति के चलते भारत का आने वाला सफर बेहतर होगा। अपने रिश्ते को भी उन्होंने याद किया। भारत का और उसके साथ जो दशकों पुराना संबंध है। उसको याद किया और साथ ही उम्मीद जताई कि भारत के साथ रूस के संबंध आने वाले समय में हमेशा मजबूत रहेंगे। इसी पर हम चर्चा कर रहे हैं कि पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की...
मोदी की प्रशंसा पुतिन की क्या मंशा?
'चर्चा'