Haribhoomi-Inh News: 'मिशन बंगाल' जांच पर सवाल ! प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने की चर्चा

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बंगाल में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर बातचीत की।;

Update: 2021-02-23 15:32 GMT

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बंगाल में होने वाले आगामी चुनाव के दौरान कोयला घोटाला मामले की जांच को लेकर बातचीत की। संदर्भ है पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई और उस पर उठते सवाल.....करोड़ों के कोयला चोरी घोटाले में सीबीआई ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की...सीबीआई ने अपनी पूछताछ में रुजिरा के बैंक लेनदेन का विवरण मांगा..इसी तरह सोमवार को रुजिरा की बहन मेनका गंभीर से भी पूछताछ हुई थी....सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे है क्योंकि राज्य में अप्रैल- मई में विधानसभा चुनाव होने है.....ये कोई पहला मामला नहीं है सीबीआई पर पहले भी आरोप लगते रहे है...

'मिशन बंगाल' जांच पर सवाल !

कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने टीएमसी प्रवक्ता जुई विश्वास, बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल, वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...

'मिशन बंगाल' जांच पर सवाल !

'चर्चा'

Full View

Tags:    

Similar News