Haribhoomi-Inh News: 'विरासत' पर अटके, मुद्दों से भटके? प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने की चर्चा
Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि विरासत और पूर्वजों की स्मृतियां हमेशा से हमारे लिए गौरव की बात रही हैं।;
Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि विरासत और पूर्वजों की स्मृतियां हमेशा से हमारे लिए गौरव की बात रही हैं। लेकिन हैरानी का बात है कि राजनीतिज्ञ अपने फायदे या कुछ स्वार्थों के चलते इस पर भी राजनीति करते हैं। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के देश निर्माण में योगदान को कौन भूल सकता है। आजादी के बाद नाजुक दौर में पंडित नेहरू के कुशल नेतृत्व ने देश को सहारा दिया। पंडित नेहरू के कार्यकाल में लिए गए कुछ फैसलों पर हम असहमत हो सकते हैं।
कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बीजेपी पुर्व मंत्री राजेंद्र तिवारी, राजनैतिक विश्लेषक निशांत वर्मा, कांग्रेस वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह, विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल से खास बातचीत की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
'विरासत' पर अटके, मुद्दों से भटके ?
'चर्चा'