Video: कीव में फायरिंग में घायल हुए हरजोत सिंह ने साझा किया अपना दर्द, बोले- भारतीय दूतावास से अभी तक नहीं मिली....
अस्पताल में 2 मार्च को रात 10 बजे मुझे होश आया था। फिर डॉकटर्स ने मुझे सभी बात बताई कि आपको गोली लगी थी आपका टेम्परेचर माइनस में चला गया था।;
Russia Ukraine War: युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) में फायरिंग में घायल हुए भारतीय हरजोत सिंह (Indian Harjot Singh) ने शुक्रवार को बयान जारी कर पूरा घटनाक्रम बताया कि उन्हें किस तरह से और कहां गोली लगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने हरजोत सिंह (Harjot Singh) का वीडियो (Video) जारी किया है। हरजोत सिंह ने कहा कि ये घटना 27 फरवरी की है। ट्रेन नहीं मिलने की वजह से मैंने कीव से लवीर जाने के लिए एक प्राइवेट कैब बुक की।
हम तीन बंदे थे शेयरिंग की और कैब से निकल पड़े। हमने दो चेक पोस्ट तो क्रॉस कर लिए। लेकिन तीसरे चेक पोस्ट पर पहुंचे तो हमे सिक्योरिटी रीजन की वजह से वापस जाने को कहा गया। हमने सुरक्षाबलों की बात मानी और अपने सिटी की ओर वापस चल दिए। तो कीव सिटी में ही हमारे ऊपर फायरिंग की गई। फायरिंग में मेरे कई गोलियां लगीं। उसके बाद में बेहोश हो गया था।
अस्पताल में 2 मार्च को रात 10 बजे मुझे होश आया था। फिर डॉकटर्स ने मुझे सभी बात बताई कि आपको गोली लगी थी आपका टेम्परेचर माइनस में चला गया था। तीन चार घंटे आप सड़क पर पड़े रहे थे। हम आपको अस्पताल में लेकर आए और आपकी गोलियां निकाली।
हरजोस ने आगे कहा कि भारतीय दूतावास से अभी तक कोई समर्थन नहीं मिला है। मैं उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, हर दिन वे कहते हैं कि हम कुछ करेंगे लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। इसके अलावा हरजोत सिंह ने यह भी कहा कि मृत्यु के बाद आप चार्टर (विमान) भेज दें तो कोई फर्क नहीं पड़ता। भगवान ने मुझे दूसरा जीवन दिया है, मैं इसे जीना चाहता हूं। मैं दूतावास से अनुरोध करता हूं कि मुझे यहां से निकाल दें, मुझे व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं प्रदान करें, दस्तावेज के साथ मेरी मदद करें।
हरजोत सिंह का पूरा बयान
#WATCH "No support from the Indian embassy yet. I have been trying to get in touch with them, every day they say we will do something but no help yet," says Harjot Singh, an Indian who sustained multiple bullet injuries in war-torn Ukraine, receiving treatment at a Kyiv hospital pic.twitter.com/8oc9urO74s
— ANI (@ANI) March 4, 2022