Haryana Assembly Election 2019 Results Live: हरियाणा में भाजपा को मिली सबसे ज्यादा सीटें, सीएम खट्टर और हुड्डा ने दर्ज की जीत, जानें पूरा अपडेट

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Election 2019) में 90 सीटों के रूझान साफ हो गए हैं। किसी को भी बहुमत नहीं मिला है। जजपा नेता दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है।;

Update: 2019-10-24 00:06 GMT

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Election 2019) के नतीजों के बीच 90 सीटों पर रुझान साफ हो गए हैं। किसी भी पार्टी को हरियाणा में बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। 90 सीटों में भाजपा को 39 कांग्रेस 33 जजपा 10 और अन्य को 08 सीटें रुझानों में मिलती नजर आ रही हैं।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है और गुड़गांव के बादशाहपुर खंड़ में एक अतिरिक्त केन्द्र बनाया गया है जिनमें बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र थे।21 अक्टूबर को हरियाणा में 68 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी। इस बार 105 महिलाओं समेत 1,169 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।पिछले विधानसभा चुनावों में हरियाणा में 47 सीटें जीतकर भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में अपने दम पर सरकार बनाई थी। मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। नीचे पढ़िए रुझानों की ताजा अपडेट-

हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझान, 90 सीटों में से 90 पर रुझान साफ

पार्टीरुझानजीत
भाजपा39
कांग्रेस33
जेजेपी10
अन्य08

जीते उम्मीदवारों की लिस्ट

* आदमपुर सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने जीत दर्ज की है तो वहीं भाजपा उम्मीदवार सोनाली फोगाट हार गईं हैं। 

* पानीपत सिटी से भाजपा से प्रमोद विज जीते

* सोनीपत सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार जीते

* बाढ़ड़ा सीट से जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला ने जीत दर्ज की

* कालका सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी जीते

*  अंबाला कैंट सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज जीते

* फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने जीत दर्ज की है

* कैथल सीट से कांग्रेस नेता और उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला हारे

* गढ़ी सांपला किलोई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जीत दर्ज की

* शाहबाद सीट से जेजेपी उम्मीदवार राम करण जीते

* उचाना कलां सीट पर दुष्यंत चौटाला ने जीत दर्ज की

* भिवानी सीट से भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ जीते

* बड़खल सीट से भाजपा उम्मीदवार सीमा त्रिखा जीतीं

* घरौंड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार हरविंदर कल्याण

* रानियां सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी रणजीत सिंह जीते

* बेरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रघुवीर कादयान जीते

* कांलावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शीशपाल जीते

* नांगल चौधरी सीट से भाजपा उम्मीदवार अभय यादव जीते

* मुकेरियां सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इंदु बाला की जीत

* तोशामा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी जीतीं

* बादली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप वत्स जीते

* जुलाना सीट से जजपा उम्मीदवार अमरजीत ढांडा जीते

* पलवल से भाजपा उम्मीदवार दीपक मंगला जीते

* तिगांव सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर जीते

* पानीपत ग्रामीण सीट से भाजपा उम्मीदवार महिपाल ढांडा जीते

* हांसी सीट से भाजपा उम्मीदवार विनोद भ्याना जीते

* नलवा सीट से भाजपा उम्मीदवार रणवीर गंगवा जीते

* लोहारू सीट से भाजपा उम्मीदवार जेपी दलाल जीते

* कलायत सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलेश ढांडा जीते

* फरीदाबाद सीट से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र गुप्ता जीते 

* नारायणगढ़ सीट से भाजपा उम्मीदवार श्रीमती शैली जीतीं

* गन्नौर सीट से भाजपा उम्मीदवार निर्मल चौधरी जीतीं

* पटौदी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सत्यप्रकाश जीते

* फरीदाबाद एनआईटी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा जीते

ये उम्मीदवार हारे

* कालका सीट से भाजपा उम्मीदवार लतिका शर्मा हारीं

* उचाना कलां सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रेमलता हारीं

* महेंद्रगढ़ सीट से भाजपा उम्मीदवार औौर मंत्री रामबिलास शर्मा हारे

* इसराना सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार हारे

* आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार सोनाली फोगाट हारीं

* टोहाना सीट से भाजपा उम्मीदवार सुभाष बराला हारे

* बादली सीट से भाजपा उम्मीदवार ओपी धनकड़ हारे

Live अपडेट-

हरियाणा में भाजपा को जजपा पार्टी समर्थन देने को तैयार हो गई है

रेवाड़ी में बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी और चुनाव अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया, बोेले - माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव

हरियाणा के वित्त मंत्री और नारनौंद से भाजाप उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने जजपा के पक्ष में जनादेश दिया है, मैं इसका सम्मान करता हूं 

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सभी दलों से अपील, भाजपा विरोध दल एक जुट हों।

कांग्रेस ने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया

भाजपा अध्यक्ष सुरेश बराला ने इस्तीफे की बात को बताया अफवाह 

* हरियाणा के पूर्व सीएम और रोहतक में कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिखाया विक्ट्री साइन, जीत का कर चुके हैं दावा

* मेवात कासीम सीट से फिरोजपुर झिरका से मामन खान इंजीनियर की जीत तय, करीब 32 हजार की लीड , 15 राउंड की गिनती हुई पूरी, लगभग 20 हजार वोट की गिनती बकाया। कुल 18 राउंड

* बावल में 9 राउंड की गिनती के दौरान बीजेपी 37614, कांग्रेस 18274, जजपा 10802, और भाजपा 19340 मतों से आगे

* नारनौल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव के जीत की और भढते हुए की खुशी में समर्थक खुशी मनाते हुए

* बेरी विधानसभा के सातवें राऊंड में कांग्रेस प्रत्याशी डाक्टर रघुवीर कादियान 9791 से आगे चल रहे हैं। विक्रम कादयान दूसरे स्थान पर है

* पानीपत शहरी से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद विज ने 13 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अग्रवाल को 35000 से दी मात ,एक राउंड शेष

* रादौर में छठे राउंड में कांग्रेस के बिशन लाल सैनी को 16090 और भाजपा के कर्णदेव को 18163 वोट मिले जबकि बीएसपी के महिपाल 6855, वोट लेकर तीसरे स्थान पर। भाजपा प्रत्याशी 2073 से आगे।

* हरियाणा में जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता की चाबी जजपा ओर दुष्यंत चौटाला के हाथ में होगी। सभी जगह से ऑफ़र आ गए हैं,निशान सिंह ने कहा पार्टी के तमाम कार्यकर्ता साथ बैठक कर,आगामी रणनीति बनायी जाएगी की किसके साथ जाना है।

* शाहबाद में 9वें राउंड की गिनती के दौरान जजपा रामकरन काला 48782, भाजपा कृष्ण बेदी 21078, कांग्रेस अनिल 12155 और जजपा लीड कर रही है 27704 वोटों से

* नारनौल विधानसभा दसवीं राउंड में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव 11500 वोटों से आगे

* रादौर पांचवा राउंड में कांग्रेस के बिशन लाल सैनी को 12440 और भाजपा के कर्णदेव को 15694 वोट मिले जबकि बीएसपी के महिपाल 5431, वोट लेकर तीसरे स्थान पर। भाजपा प्रत्याशी 3254 से आगे।

* बहादुरगढ़ में 4th राउंड के नतीजे , कांग्रेेस के राजेंद्र जून : 16152, भाजपा के नरेश कौशिक 7009, इनेलो के नफे सिंह : 6162. कांग्रेस के राजेन्द्र जून 9143 वोट से आगे

* रतिया से बीजेपी के उम्मीदवार जरनैल सिंह सात राउंड के बाद 2400 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर बीजेपी के लक्ष्मण नापा

* ऐलनाबाद में अभय सिंह चौटाला पहुंचे मतगणना केंद्र, अभी 10 राउंड के बाद 5747 वोट से आगे हैं अभय चौटाला। जीत को लेकर काफी उत्साहित दिखे अभय चौटाला।

* इंद्री करनाल के बी जे पी प्रत्याशी राम कुमार 2187 से आगे

* करनाल से सीएम मनोहर लाल खट्टर 22433 से आगे

* बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चार राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून की 16207 भाजपा प्रत्याशी नरेश कौशिक की 6909 इनेलो प्रत्याशी नफे सिंह की 5392 वोट, 4 राउंडों के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून भाजपा प्रत्याशी नरेश कौशिक से 9298 वोटों से आगे

* कल जजपा की कार्यकारिणी बैठक होगी।

* पानीपत ग्रामीण से 12वे राउंड में बीजेपी 22125 वोट से आगे।

* समालखा से कोंग्रेस 9वे राउंड में 9123 वोट से आगे।

* इसराना से 8वे राउंड में 10326 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी बलबीर बाल्मीकि आगे।

* पानीपत सिटी से बीजेपी 11वे राउंड में 32830 वोट से आगे

* नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के चौथे राउंड के रुझानों बीजेपी के प्रत्याशी अभय सिंह यादव 10494 मतों से आगे चल रहे हैं

* कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फोन पर की बात, हुड्डा अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र, बोलीं दुष्यंत को सीएम बनाना है या नहीं खुद विचार करें

* फतेहाबाद विधानसभा में 7 राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार दुडाराम 7125 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर जजपा की उम्मीदवार डॉ वीरेंद्र सिवाच

* लाडवा से सातवें राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी 3918 वोटों से आगे, उनको 23383 वोट मिले जबकि भाजपा के पवन सैनी को 19385 मत मिले

*गुहला चीका में पांचवें राउंड में कांग्रेस दिल्लूराम बाजीगर 10819, भाजपा रवितारावाली 8346, जजपा ईश्वर सिंह 13217, आजाद दिवेन्द्र हंस 7756, ईश्वर सिंह दिल्लू राम बाजीगर से 2452 वोटो से आगे।

* नारनौल विधानसभा क्षेत्र से आठवें राउंड के परिणाम बीजेपी को 30481 कांग्रेस को 17025 और जे जे पी को 21006 मत प्राप्त हुए इस हिसाब से नारनौल विधानसभा क्षेत्र से आठवें राउंड में बीजेपी के उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव 9475 मतों से आगे हैं

* पुन्हाना में पांचवें राउंड की गिनती में कांग्रेस के मोहम्मद इलियास 11991, भाजपा नौक्षम चौधरी 4203, जजपा इकबाल जैलदार 2090, निर्दलीय रहीश खान 7720

* फिरोजपुर झिरका से नौवां राउंड में कांग्रेस के मामन खान 53881, भाजपा नसीम 24334, जजपा अमन अहमद 6369, फिरोजपुर झिरका से दसवां राउंड में कांग्रेस के मामन खान 57240, भाजपा नसीम 29377, जजपा अमन अहमद 6813

गुड़गाव विधानसभा दूसरे राउंड के बाद कुल वोट भाजपा सुधीर सिंगला 8434, कांग्रेस सुखबीर कटारिया 2206, निर्दलीय मोहित ग्रोवर 2704, निर्दलीय गजजे सिंह कबलाना 2593, 5730 वोट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर सिंगल आगे

* बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय राकेश दौलताबाद 11,208 वोटों से आगे, बीजेपी के मनीष यादव पीछे चल रहे हैं

*गुरुग्राम जिले की पटौदी शीट से दूसरे राउंड के बाद भाजपा - 7438, इनेलो 589, कांग्रेस- 1409, जेजेपी- 1527, निर्दलीय नरेंद्र- 2292

* थानेसर विधानसभा में पांचवा राउंड जारी है, कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक अरोड़ा 21542 लेकर आगे, जबकि भाजपा के सुभाष सुधा 21324 लेकर पीछे 

* हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की है। 

* हरियाणा में त्रिशंकु सरकार के समीकरण के बीच दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस से सीएम पद की डिमांड कर दी है।

* बेरी विधानसभा के पांचवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 6245 वोटों से आगे चल रहे हैं। विक्रम कादयान दूसरे स्थान पर है। 

* असन्ध विधानसभा क्षेत्र से पांचवें चरण में कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी, भाजपा प्रत्याशी बख़्शीश सिंह विर्क से 354 वोटों से आगे, कांग्रेस शमशेर गोगी 8696, भाजपा बख़्शीश सिंह 8322, नरेंद्र राणा बसपा 7689, आज़ाद संजय मैहला 7193, जिलेराम शर्मा 5237

* लाडवा से पांचवा राउंड कांग्रेस के प्रत्याशी मेवा सिंह 16407 वोट लेकर आगे जबकि भाजपा के पवन सैनी 13786 वोट लेकर पीछे

* गनौर से बीजेपी की निर्मल रानी 5071 वोटों से आगे हैं, यहां चार राउंड हो चुके हैं।

* रेवाड़ी में तीसरे राउंड की वोटिंग में कांग्रेस 6840 और भाजपा 5105, आजाद सन्नी 5840, आजाद रणधीर 4178, कांग्रेस 1000 से आगे

* रादौर में तीसरे राउंड में कांग्रेस के बिशन लाल सैनी को 8070 और भाजपा के कर्णदेव को 8976 वोट मिले जबकि बीएसपी के महिपाल 3569

* वोट लेकर तीसरे स्थान पर। भाजपा प्रत्याशी 906 से आगे।

* फतेहाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार दुडा राम 6 राउंड में 7471 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर जजपा के उम्मीदवार वीरेंद्र सिवाच

* नारनौल विधानसभा क्षेत्र से सातवां राउंड कंप्लीट बीजेपी को सातवें राउंड में 26702 मत मिले जबकि कांग्रेस पार्टी को 15186 और जेजेपी को 18000 मत मिले ऐसे में बीजेपी के उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव 8702 वोटों से आगे हैं छटे राउंड की तुलना में बीजेपी का ग्राफ सातवें राउंड में गिरा है

* फतेहाबाद मे काउंटिंग हाल से निकले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, लोगों ने की हूटिंग, काउंटिंग को बीच में ही छोड़कर निकले सुभाष बराला, जजपा उम्मीदवार देवेंद्र बबली से करीब 10000 वोटों से पीछे चल रहे हैं बराला

* बादली विधानसभा से भाजपा के कृषिमंत्री ओपी धनखड़ 6 राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स से 5914 वोट से पिछड़े।

* भाजपा को पूर्ण बहुमत ना मिलने पर पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया तलब किया

* नारनौल विधानसभा क्षेत्र में छठे राउंड की गिनती का काम पूरा बीजेपी को छठे राउंड में 22928 मत मिले जबकि कांग्रेस को छठे राउंड में 13262 मत प्राप्त हुए वहीं जेजेपी को 12944 मतों से ही संतुष्टि करनी पड़ी छठे राउंड तक, वहीं छठे राउंड में नारनौल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी 9666 मतों से आगे

*  रतिया तीसरा राउंड में जरनैल सिंह 11487, लक्ष्मण नापा 8762 और मंजू बाजीगर 3610, कांग्रेस के जरनैल सिंह 2725 वोट से आगे

* फतेहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार दुडाराम 5 राउंड में 5000 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर जजपा के उम्मीदवार डॉ वीरेंद्र सिवाच

* लाडवा से कांग्रेस के प्रत्याशी मेवा सिंह वन 16407 लेकर आगे, जबकि भाजपा के पवन सैनी मंत्री 13786 लेकर पीछे

* असन्ध विधानसभा क्षेत्र से आज़ाद प्रत्याशी संजय मैहला भाजपा प्रत्याशी बख़्शीश सिंह विर्क से चौथे राउंड में आगे, आज़ाद संजय मैहला 7039, भाजपा बख़्शीश सिंह 6679, कांग्रेस शमशेर गोगी 5880, नरेंद्र राणा बसपा 5329, जिलेराम शर्मा 4635

* मेवात कसीम- एफजेपी 3, कांग्रेस 6069, बीजेपी 2324, जजपा 491,  मेवात कसीम नूंह 2- कांग्रेस 6792, भाजपा 7138, इनलो 235, जजपा 4520, पुनहाना में दूसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस 2100, बीजेपी 601, जजपा 419

* फतेहाबाद बीजेपी उम्मीदवार दुडाराम चौथे राउंड में 1000 वोटों से आगे

* झज्जर में तीसरा राउंड खत्म होने के बाद बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस के डॉ कुलदीप वत्स भाजपा से 2894 वोटों से आगे

* कलानौर विधानसभा में दूसरा राउंड खत्म, 756 से रामअवतार वाल्मिकि आगे, 4038 राम अवतार वाल्मिकि भाजपा, 3282 शकुन्तला खटक कांग्रेस

* कलानौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के रामअवतार बाल्मीकि दूसरे राउंड के बाद 2242 मतों से आगे, दूसरे राउङ मे किरण चौधरी 3417 वोटो से आगे

* नारनौल विधानसभा क्षेत्र से चौथा राउंड पूरा बीजेपी को 15493 मत मिले कांग्रेस को 9102 मिले और जे जे पी को 6634 मत मिले बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव चौथे राउंड में 6391 वोटों से आगे

* टोहाना से जजपा के उम्मीदवार देवेंद्र बबली दूसरे राउंड मे बीजेपी उम्मीदवार सुभाष बराला से 6829 वोटो से आगे

* लाडवा विधानसभा तीसरे राउंड का परिणाम सामने आए, कांग्रेस के मेवा सिंह 10114 जबकि भाजपा के पवन सैनी 8182

* गनौर तीसरे चरण में बीजेपी 2020 वोटों से आगे, 

*  नरवाना दूसरे राउंड की रिपोर्ट- 4677 से जेजेपी आगे, बीजेपी संतोष को मिले 5707,  कांग्रेस विद्या रानी को 1565 वोट मिले और रामनिवास जेजेपी को 10384 वोट मिले

* असन्ध विधानसभा क्षेत्र से आज़ाद प्रत्याशी संजय मैहला भाजपा प्रत्याशी बख़्शीश सिंह विर्क से तीसरे राउंड में आगे, आजाद संजय मैहला 5444, भाजपा बख़्शीश सिंह 5271, कांग्रेस शमशेर गोगी 4403, नरेंद्र राणा बसपा 4265

* बेरी विधानसभा में तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डाक्टर रघुवीर कादियान 3055 से आगे चल रहे हैं दूसरे स्थान पर विक्रम कादयान है

* नागौर विधानसभा क्षेत्र से पांचवें राउंड का परिणाम इस प्रकार से है बीजेपी को 19150 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस पार्टी को पांचवें राउंड में 11594 मत मिले वहीं जेजेपी को 8719 मत प्राप्त हुए हैं बीजेपी 7556 मतों से आगे

* रादौर - दूसरे राउंड में कांग्रेस के बिशन लाल सैनी को 6520 और भाजपा के कर्णदेव को 5126 वोट मिले जबकि बीएसपी के महिपाल 2834, वोट लेकर तीसरे स्थान पर। कांग्रेस प्रत्याशी 1394 से आगे।

* झज्जर में दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 489 वोट से आगे

* नारनोल विधानसभा क्षेत्र से तीसरे राउंड में बीजेपी को 10947 मत, कांग्रेस को 6846 मत, जेजेपी को 5627 मत मिले, भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव 4101 वोटों से आगे

* कैथल सीट से कांग्रेस नेता संदीप सुरजेवाला 293 वोटों से आगे है

* रोहतक में मतगणना केंद्र में पहुंचे कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे 

* पंचकुला सीट से चंद्र मोहन बिश्नोई आगे

* झिरका दूसरा राउंड - मामन खान कांग्रेस 6824 , नसीम अहमद भाजपा 1760, अय्यूब खान इनेलो 24 ,अमन अहमद जेजेपी 587

* गुहला चीका-  दिल्लू राम 4849,  रवितारावाली 4079, ईश्वर सिंह 4882, दिवेन्द्र हंस 883 , ईश्वर सिंह 40 वोट आगे

* लाडवा विधानसभा में कांग्रेस के मेवा सिंह को 3497 वोट जबकि भाजपा के पवन सैनी को 2445 वोट मिले कांग्रेस के आगे चल रहे हैं

* शाहाबाद मारकंडा पहले राउंड में जजपा रामकरण काला 4622, भाजपा कृष्ण बेदी 1820, कांग्रेस अनिल धंतौड़ी 1547

* कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। 

* असन्ध विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बख़्शीश सिंह विर्क पहले राउंड में आज़ाद प्रत्याशी संजय मैहला से आगे

भाजपा 2534

आज़ाद संजय मैहला 2454

कांग्रेस शमशेर गोगी 2136

* नारनौल विधानसभा क्षेत्र में पहले राउंड की पोजीशन बीजेपी से ओम प्रकाश यादव को 4136 मत मिले कांग्रेस से राव नरेंद्र सिंह को 2481 मत मिले जेजेपी से कमलेश सैनी को 881 मत मिले

* नूंह सीट पर

जाकिर हुसैन भाजपा 3448

आफताब अहमद कांग्रेस 3372

तैयब घासेडिया जेजेपी 1105

लीड भाजपा 76 पहला राउंड

* तिगांव से भाजपा के राजेश नागर 6000 से आगे

* बरवाला से सुरेंद्र पुनिया आगे, कैथल से रणदीप सुरजेवाला पीछे

* झज्जर विधानसभा से जेजेपी प्रत्याशी नसीब सोनू 12 मत से आगे

* थानेसर विधानसभा भाजपा को पहले राउंड में 4045 और कांग्रेस को 4245

* भाजपा के सुधा को 408 वोट, भाजपा को मिली लीड

* इसराना सीटे के कृष्ण लाल पवार आगे, महेंद्रगढ़ सीटे रामबिलास शर्मा पीछे, बाड़रा से नैना चौटाला आगे

* पुंडरी के मतगणना केंद्र मे कैथल के आईजी कॉलेज में मतगणना के दौरान पोलिंग एजेंटों में आपस में हुई हाथापाई प्रशासन शांत कराने में जुटा बाहर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत लेकिन अंदर सुरक्षा व्यवस्था में खामियां

* कांग्रेस दिल्लूराम बाजीगर 201 वोटों से आगे, भाजपा रवितारावाली दुसरें नम्बर पर, जजपा तीसरें नम्बर पर

* उकलाना विधानसभा से जेजेपी प्रत्याशी अनूप धानक ने पहले राउंड में करीब साढे़ तीन हजार वोटों की बढ़त बना ली है। 

* कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह पहले राउंड में आगे, कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह को 3494 को भाजपा प्रत्याशी पवन सैनी को 2481 मत मिले

* पानीपत शहरी में बीजेपी को 4422 मतों से आगे 

* गुरुग्राम में मतों की गिनती जारी है 

* योगेश्वर दत्त बरोदा सीट पर आगे चल रहे हैं

* हरियाण में 8 बजकर 13 मिनट पर दूसरा रुझान आया सामने, भाजपा आगे है तो वहीं कांग्रेस टक्कर दे रही है। 90 में से 18 सीटों में भाजपा 9, कांग्रेस 6 और जेजेपी 2 और अन्य पर एक सीट के रुझान समने आ गए हैं।

* पहले रुझान के बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नहीं जजपा के हाथ में होगी सत्ता की चाबी, दोनों 40 से आगे नहीं 

* हरियाणा में पहला रुझान 8 बजकर 8 पर 6 सीटों पर सामने आया, जिसमें भाजपा 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है

* 8 बजे से शुरू हुई हरियाण की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती 

* थोड़ी देर में 90 सीटों पर शुरू हो जाएगी मतों की गिनती

* विधानसभा चुनाव में पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

* दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है, यही मेरी ताकत है, और जो मुझे आगे बढ़ाती है। मुझे जनता और खुद पर भरोसा है, लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे। 

सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। 

* आज पता चल जाएगा किसकी बनेगी हरियाणा में कांग्रेस  


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News