Haryana Assembly Election 2019 Results: राजनीति के अखाड़े में कदम रखते ही चित हुए भाजपा के पहलवान
भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ने उतरे योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) को हार का सामना करना पड़ा जबकि संदीप सिंह (Sandeep Singh) को इस चुनाव में जीत मिली है।;
खेल के मैदान से राजनीति के मैदान में कदम रखने से पहले ही विपक्षी दलों ने पहलवानों को चित कर दिया। हरियाणा के इस विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) में जिन खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी उनको इस बार खाली हाथ रहना पड़ गया। हालांकि इस चुनाव एक खिलाड़ी को जीत हासिल हुई है। भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ने उतरे योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) को हार का सामना करना पड़ा जबकि संदीप सिंह (Sandeep Singh) को इस चुनाव में जीत मिली है।
जाने-माने पहलवान योगेश्वर दत्त को कांग्रेस के उम्मीदवार श्रीकृष्ण हुड्डा ने हरा दिया। योगेश्वर दत्त शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे लेकिन दोपहर तक मतगणना का खेल ही पलट गया और कृष्ण हुड्डा ने मात दे दी। कृष्ण हुड्डा ने उन्हें बरोदा सीट पर चार हजार वोटों से हराया। योगेश्वर दत्त ने इस बार चुनाव लड़ने के लिए डीएसपी की नौकरी छोड़ी थी
वहीं भाजपा उम्मीदवार बबीता फोगाट को भी अपने पहले चुनाव में हार सामना करना पड़ा। उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर ने दादरी विधानसभा सीट पर हराया है। बबीता फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने इस चुनाव को लड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की नौकरी भी छोड़ी थी।
जबकि भाजपा की टिकट पर उम्मीदवार भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को जीत मिली है। संदीप सिंह ने पेहोवा सीट पर विपक्षी कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप सिंह को हराया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App