Haryana Election Result : गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान

गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है।;

Update: 2019-10-25 07:40 GMT

हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा ने हरियाणा के सिरसा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है। गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गोपाल कांडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है।

उन्होंने कि किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा को समर्थन देने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है। गोपाल कांडा ने आगे कहा कि मेरे पिता 1926 से आरएसएस से जुड़े थे। उन्होंने आजादी के बाद जनसंघ के टिकट से देश का पहला आम चुनाव लड़ा था। 

हरियाणा में नहीं मिला किसी पार्टी को बहुमत

बता दें कि गुरुवार को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा छु नहीं सकी हैं। भाजाप ने राज्य में 40 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस ने 31 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है।

लेकिन राज्य में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूत है। उम्मीद जताई जा रही की राज्य में एक बार भी भाजाप अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी। क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा को समर्थन कर दिया है।

वहीं काग्रेस भी अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर रह है। यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो एक बार भी राज्य की कमान मनोहरलाल खट्टर के हाथों में होगी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News