हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी से की मुलाकात, किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की।;

Update: 2021-09-16 14:40 GMT

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। पीएम आवास पर दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक, क्या गुजरात के बाद हरियाणा में भी बीजेपी कुछ बड़ा बदलाव कर सकती हैं!मी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने किसान आंदोलन की स्थिति के बारे में पूछा था। मैंने उन्हें करनाल की घटना के बारे में भी बताया। सुप्रीम कोर्ट ने हमें जिस तरह से रास्ता खोलने के निर्देश दिए हैं। उस पर भी चर्चा हुई।

बता दें कि दोनों नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब हरियाणा में करीब 10 महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बैठक के बाद सीएम ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को राज्य में शुरू की गई नई पहलों और योजनाओं के बारे में बताया है। मैंने उन्हें किसानों के विरोध और करनाल की घटना के बारे में भी बताया। साथ ही मैंने उन्हें राज्य में आने के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने आज हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का शिलान्यास भी किया।

जानकारी के लिए बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर बुधवार को ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग हुई। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि बैठक में सरकार ने कुंडली-सिंघु सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 से नाकाबंदी हटाने के लिए किसानों से बातचीत करने के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है।

Tags:    

Similar News