Sonali Phogat Case: पुलिस ने CCTV और लैपटॉप गायब करने वाले शिवम को हिरासत में लिया, DVR की जब्त- खंगाला तो पता...

पुलिस पता लाएगी कि सोनाली फोगाट की मौत के बाद सुधीर सांगवान ने उसे कितने बजे कॉल की थी। घटना वाले दिन शिवम के मोबाइल फोन पर कहां कहां से फोन आए थे।;

Update: 2022-08-31 07:08 GMT

हरियणा पुलिस ने Sonali Phogat Case में एक शिवम नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है। शिवम कंप्यूटर ऑपरेटर है। पुलिस शिवम से हत्याकांड मामले गहन पूछताछ करेगी। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के परिवार ने शिवम पर डीवीआर (DVR), लैपटॉप और सीसीटीवी (Laptop And CCTV) गायब करने का आरोप लगया है। पुलिस ने उससे पास से DVR को बरामद कर लिया है। 

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में सामने आया कि डीवीआर में मार्च के महीने के बाद की कोई भी रिकॉर्डिंग नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि फार्म हाउस में मंगलवार को जांच में एक डीवीआर मिली थी। जिसकी जांच करने पर पता चला उसमें बीते 5 महीने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस डीवीआर केवल मार्च के महीने तक की ही फुटेज हैं। इसके अलावा अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि पुलिस हिरासत में लिए गए शिवम के मोबाइल कॉल की डिटेल खंगालेगी।

पुलिस पता लाएगी कि सोनाली फोगाट की मौत के बाद सुधीर सांगवान ने उसे कितने बजे कॉल की थी। घटना वाले दिन शिवम के मोबाइल फोन पर कहां कहां से फोन आए थे। शिवम का संपर्क किन-किन लोगों के साथ था। लैपटॉप, डीवीआर, दस्तावेज लेकर क्यों गया था। आगे कहा कि गोवा पुलिस आ गई है। हम शिवम से पूछताछ कर रहे हैं। गाजियाबाद इलाके में था। वह ज्यादातर अपना फोन स्विच ऑफ कर देता था। आगे की पूछताछ के दौरान हमें एक लैपटॉप और फोन मिला है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र छातर का कहना है कि यदि राज्य सरकार ने सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराई तो खापों की बैठक बुलाई जाएगी। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट का कहना है कि 13वीं के बाद आदमपुर हलके के लोगों की बैठक बुलाएंगे।

Tags:    

Similar News