Hathras Case: अब CBI करेगी हाथरस मामले की पूरी जांच, सामने हैं ये चुनौतियों से भरे सवाल

Hathras Case: हाथरस मामले पर एसआईटी के बाद इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी।;

Update: 2020-10-11 04:50 GMT

Hathras Case: हाथरस मामले पर एसआईटी के बाद इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सीएम योगी ने पहले ही सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे। लेकिन अभी भी एक सवाल इस केस में चुनौती बना हुआ है कि आखिर युवती को किसने मारा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाथरस गैंगरेप केस की पहले से ही एसआईटी जांच कर रहे है। वहीं अब इस मामले की सीबीआई जांच करेगी। ऐसे में कई तरह से सवाल सीबीआई के सामने चुनौती बनकर खड़े हैं। ऐसे में हाथरस मामले पर फिर से गवाहों से पूछताछ, तथ्यों को इकट्टा करना, सबूतों को जुटाना होगा।

इस मामले में अब तक एसआईटी की टीम 14 सितंबर को हुई घटना को जानने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब तक 40 लोगों से पूछताछ की जा रही है। जो घटना वाले दिन खेतों में काम कर रहे थे।

सीबीआई के सामने खड़े हैं ये सवाल....

1. आखिर 14 सितंबर के दिन क्या क्या हुआ और किसने युवती को मारा

2. जब लड़की के साथ गैंगरेप हुआ तो कथित बलात्कार की बात क्यों नहीं की

3. मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं

4. आधी रात को पीड़िता का अंतिम संस्कार क्यों किया गया

Tags:    

Similar News