Maharashtra: हाईकोर्ट ने अदार पूनावाला की Z प्लस सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला के पास पहले से ही वाई प्लस सिक्योरिटी है। जानकारी के अनुसार, आदर पूनावाला के बारे में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं।;
सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला को वैक्सीन के सप्लाई को लेकर धमकी मिलने की खबर के बाद एडवोकेट दत्ता माने ने ये बॉम्बे हाईकोर्ट में ये याचिका फाइल की थी। इस याचिका में आदर पूनावाला को जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग की गई थी। याचिका पर सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में कहा है कि यदि उन्हें और सुरक्षा की जरूरत हो तो दी जाए। कोर्ट ने कहते हुए उद्धव ठाकरे सरकार से जवाब मांगा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला के पास पहले से ही वाई प्लस सिक्योरिटी है। जानकारी के अनुसार, आदर पूनावाला के बारे में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 जून (गुरुवार) को होगी।
बता दें कि एडवोकेट दत्ता माने ने अपनी याचिका में पुलिस को एक प्राथमिकी दर्ज करने और कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर आदर पूनावाला को कथित खतरे की जांच करने का आदेश देने की भी मांग की थी। याचिका में यह भी कहा था कि कोरोना वैक्सीन के निर्माता खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। यह कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को प्रभावित कर सकता है।
गौरतलब है कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला एक समाचार पत्र को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके ऊपर कोरोना वायरस की वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने को लेकर भारी दबाव बनाया जा रहा है। जबकि यह काम वे अकेले नहीं कर सकते हैं। इस धमकी के बाद ही पूनावाला के अपने परिवार के साथ भारत को छोड़कर लंदन चले गए थे। पूनावाला ने कहा थआ कि वे लंदन में ही रहकर कोविशील्ड के उत्पादन की मॉनिटरिंग करेंगे।