पूर्व मंत्री एचके कुमारस्वामी को JDS का नया प्रदेश अध्यक्ष नामित किया गया
कर्नाटक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के चीफ एचडी देवगौड़ा ने गुरुवार को जानकारी दी है कि एचके कुमारस्वामी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है।;
कर्नाटक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के चीफ एचडी देवगौड़ा ने गुरुवार को जानकारी दी है कि एचके कुमारस्वामी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुातबिक एचडी देवगौड़ा ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एएच विश्वनाथ ने तुमकुरु से लोकसभा चुनाव में हार के बाद इस्तीफा दे दिया। मैंने 5 बार के विधायक और पूर्व मंत्री एचके कुमारस्वामी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है।
H. D. Deve Gowda, JDS: Madhu Bangarappa will be the working president of JDS. We have decided to have only one working president, there is no question of multiple working presidents. Nikhil Kumaraswamy will be the new youth wing president of the party. https://t.co/KlpKsRAlWA
— ANI (@ANI) July 4, 2019
उन्होंने आगे कहा कि मधु बंगारप्पा जेडीएस के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। हमने केवल एक ही कार्यकारी अध्यक्ष रखने का फैसला किया है, कई कार्यकारी अध्यक्ष का कोई सवाल ही नहीं है। निखिल कुमारस्वामी पार्टी के नए युवा विंग अध्यक्ष होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App