पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा बोले- हम कांग्रेस के साथ, 23 मई को होगी तस्वीर साफ
जेडीएस चीफ और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ।;
जेडीएस चीफ और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ। में इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता हूं। 23 मई को नतीजे आ रहे हैं, स्पष्ट तस्वीर पूरे देश को पता चल जाएगी कि आगे क्या विकास होगा।
JD(S) Chief and Former Prime Minister HD Deve Gowda: We are with Congress, I don't want to speak anything more. On 23rd results will come, clear picture will be known to the entire country & what further development takes place. pic.twitter.com/sxbgQXwV2D
— ANI (@ANI) May 18, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। 19 मई को सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान होगा और 23 मई को नतीजें आएंगे। देश की जनता 23 मई का इंतजार कर रही है कि देश में किसा परचम लहराएगा। राजनीति दलों ने नेताओं ने अपनी अपनी जीत का दावा तो किया है लेकिन 23 मई को तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App