कर्नाटकः एचडी कुमारस्वामी बोलेः राजनीति से दूर जाने की सोच रहा हूं, गलती से बना मुख्यमंत्री

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं राजनीति से दूर जाने की सोच रहा हूं। मैं गलती से राजनीति में आ गया। मैं गलती से सीएम बनगया। भगवान ने मुझे दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौक दिया। मैं किसी को संतुष्ट करने के लिए वहां नहीं था। 14 महीनों में मैने राज्य के विकास की दिशा में अच्छा काम किया। मैं संतुष्ट हूं।;

Update: 2019-08-03 12:27 GMT

कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी काफी निराश नजर आ रहे हैं। शनिवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं राजनीति से दूर जाने की सोच रहा हूं। मैं गलती से राजनीति में आग गया। मैं गलती से सीएम बनगया। भगवान ने मुझे दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौक दिया। मैं किसी को संतुष्ट करने के लिए वहां नहीं था। 14 महीनों में मैने राज्य के विकास की दिशा में अच्छा काम किया। मैं संतुष्ट हूं। 


कुमारस्वामी ने आगे कहा कि मैं देख रहा हूं कि आज की राजनीति कहां जा रही है। यह अच्छे लोगों के लिए नहीं है, यह जातिमोह के बारे में है। मेरे परिवार को बीच में मत लाओ। मेरा हो गया। मुझे चैन से जीने दो। मुझे राजनीति में नहीं रहना है। मैने सत्ता में रहते हुए अच्छा किया मुझे लोगों के दिल में जगह चाहिए। 



बता दें कि पिछले महीने कुमारस्वामी कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाए थे। जिसके बाद उनकी सरकार गिर गई थी। विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान पक्ष में 99 वोट पड़े थे जबकि विरोध में 105 वोट डाले गए थे। इस हार के बाद भाजपा के बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News