एलोपैथी चिकित्सा वाले बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव को लिखा पत्र, आपत्तिजनक वक्तव्य को वापस लें

एलोपैथी चिकित्सा बयान को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच चल रहे विवाद को लेकर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हस्तक्षेप किया है।;

Update: 2021-05-23 15:39 GMT

एलोपैथी चिकित्सा बयान को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच चल रहे विवाद को लेकर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हस्तक्षेप किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बाबा रामदेव को चिट्ठी लिखी है और उन्होंने बयान पर आपत्ति जताई है। रामदेव को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वह अपना आपत्तिजनक बयान वापस में। यह 2 पन्नों की एक चिट्ठी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ हर्षवर्धन ने योगगुरु बाबा रामदेव को चिट्ठी में लिखा है पूरा देश कोरोना के खिलाफ दिन-रात युद्ध स्तर पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को देवतुल्य कह रहा है। ऐसे में आप का बयान कोरोना योद्धाओं का निरादर कर देश की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचा रहा है। ट्वीट कर लिखा कि बाबा रामदेव जी के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर,देशभर की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई। मैंने उन्हें पत्र लिखकर अपना आपत्तिजनक वक्तव्य वापस लेने को कहा है। 

पतंजलि का स्पष्टीकरण काफी नहीं

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अपनी चिट्ठी में साफ तौर पर लिखा है कि पतंजलि कंपनी की तरफ से जो बयान जारी किया गया है। वह स्पष्टीकरण काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह लोगों की भावनाओं पर मरहम लगाने में सफल नहीं है। साथ ही रामदेव का बयान का जिक्र करते हुए लिखा है कि आपका यह कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लाखों कोरोना मरीजों की मौत एलोपैथी दवा खाने से हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लगातार महामारी के खिलाफ डॉक्टर काम कर रहे हैं। लड़ाई सामूहिक प्रयासों से भारत समेत पूरे विश्व के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान गवाई है।

क्या था विवाद

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बीते दिनों योग गुरु बाबा रामदेव के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। जिसमें उन्होंने एलोपैथी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इसके बाद आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को योग गुरु बाबा रामदेव के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद आज रविवार को डॉ हर्षवर्धन ने मामले में हस्तक्षेप किया और उनके बयान पर नाराजगी भी जताई। सोशल मीडिया पर रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर एलोपैथी के बारे में कह रहे हैं।

Tags:    

Similar News