Coronavirus: स्वास्थ्य विभाग ने कहा, कोरोना वायरस से देशभर में इतने मेडिकल स्टाफ हैं संक्रमित

Coronavirus: कोरोना वायरस से हर रोज सैकड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित मेडिकल स्टाफ की भी संख्या शेयर की है।;

Update: 2020-04-02 13:45 GMT

Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण देशभर में दहशत का माहौल है। समस्या की बात ये है कि डॉक्टर भी इस वायरस की चपेट में आने से बच नहीं पाते। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस की चपेट में कई मेडिकल स्टाफ भी आए हैं।

मेडिकल स्टाफ का भी रिजल्ट पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में मेडिकल स्टाफ के लगभग 50 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इन मेडिकल स्टाफ में डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल के स्टाफ शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि ऐसे 50 मेडिकल स्टाफ जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं।

ऐसे हो जाते हैं संक्रमित

मेडिकल स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के पीछे कारण ये है कि कई बार वो समझ ही नहीं पाते कि कौन सा मरीज कोरोना वायरस संक्रमित है और कौन नहीं। कई बार छोटी-सी गलती भी उन्हें संक्रमित कर देती है। ऐसा ही एक केस हाल ही में सामने आया था जब एक नर्स ने गलती से एक संक्रमित का मोबाईल फोन अपने हाथ में ले लिया था और फिर वो भी नर्स भी कोरोना संक्रमित हो गई।

कई बार डॉक्टरों से लोग ऐसे मरीज भी इलाज करवाने आते हैं जिनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण उस समय मौजूद नहीं होते। क्योंकि कोरोना वायरस के शरीर में प्रवेश करने के बाद लक्षण दिखने में कई-कई दिनों का वक्त लग जाता है। ऐसे में इलाज करने वाला डॉक्टर भी संक्रमित हो जाता है।

Tags:    

Similar News