IMD Alert: राजस्थान, यूपी, हरियाणा समेत इन राज्यों में होगी पांच दिनों तक भारी बारिश, DELHI-NCR के लिए भी जारी किया यह अलर्ट
बारिश के लिए तरस रहे लोगों के लिए अब आफत साबित हो रही है। मुंबई में तेज बारिश के साथ कई इलाके पानी में डूब गए हैं। मौसम विभाग ने मुंबई में पूरे दिन बारिश होने का अलर्ट जारी किया है और पांच फीट तक की लहरें उठेंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।;
बारिश के लिए तरस रहे लोगों के लिए अब आफत साबित हो रही है। मुंबई में तेज बारिश के साथ कई इलाके पानी में डूब गए हैं। मौसम विभाग ने मुंबई में पूरे दिन बारिश होने का अलर्ट जारी किया है और पांच फीट तक की लहरें उठेंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी। इसके अलावा दक्षिण गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के एरिया में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को दिल्ली में आईएमडी ने बारिश होने के आसार जताए हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने 5 से 8 जुलाई के बीच हरियाणा, यूपी, राजस्थान, पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में दो दिन में भारी बारिश होने की संभावना है। सोमवार दोपहर को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। हालांकि, पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हो रही है। एनसीआर में मौसम सुहावना रहेगा। हालांकि, दिल्ली और आस—पास के एरिया में पिछले माह ही मॉनसून आ गया था। साथ ही बारिश भी हुई थी। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने राजस्थान में पांच जुलाई को चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर और सिरोही जिले में कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
गुजरात में एनडीआरएफ अलर्ट
गुजरात में भी अगले 5 दिनों तक मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही 'एनडीआरएफ' की टीमों को तैनात की गई है।