भारी बारिश और तूफान ने गुजरात के राजकौट में मचाया हडकंप, कई इलाके हुए प्रभावित
गुजरात में बाढ़ के आसार। प्रशासन ने कई इलाकों में जारी किया रेड अलर्ट।;
पिछले कई दिनों से खराब मौसम के बाद रविवार को गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। इससे कई जगहों पर पानी भरने के साथ ही अजी नदी का जलस्तर भी काफी ऊपर पहुंच गया। वहीं लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिती हो गई है। यातायात प्रभावित होने के साथ ही नदियों अपने तुफान पर हैं।
दरअसल, गुजरात के राजकौट इलाके में हुई ताबडतोड बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। गुजरात में लगातार बारिश की वजह से यहां की नदियां उफान पर हैं। वहीं बांधों के किनारे बसे इलाकों को रेड अलर्ट कर दिया गया है। रविवार को लगातार बारिश के चलते कई इलाकों को खाली भी कराया गया है। मौसम विभाग का दावा है कि यहां अभी अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार बने रहेंगे। पिछले कई दिनों से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गली से लेकर मुख्य सडकों पर पानी भरा हुआ है। यह जलस्तर काफी खतरे के निशान पर है।
वहीं गुजरात के अलावा भी देश के दूसरे प्रदेश जैसे उत्तर प्रदेश और बिहार के भी कई हिस्से अधिक बारिश से प्रभावित हैं। बिहार में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा कई इलाके बाढ़ की जद में आ चुके हैं तो कुछ पर इसकी चपेट में आने की संभावना नजर आ रही है। शासन और प्रशासन की टीमें लगातार लगी हुई हैं।