Tamil Nadu Crime: तमिलनाडु में लाचार और बेसहारा लोग आश्रम से हो रहे लापता, सीबी-सीआईडी को केस ट्रांसफर
Tamil Nadu Crime: तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में लाचार और बेसहारा लोग आश्रम से लापता हो रहे हैं। इसको लेकर तमिलनाडु पुलिस को शक के घेरे आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस कुछ छुपाना चाहती है।;
Tamil Nadu Crime: तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में लाचार और बेसहारा लोग आश्रम से लापता हो रहे हैं। इसको लेकर तमिलनाडु पुलिस को शक के घेरे आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस कुछ छुपाना चाहती है। वहीं, अब इस मामले की जांच सीबी-सीआईडी के द्वारा की जा रही है।
तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में असहाय और बेसहारा लोगों के लापता होने का मामला सामने आया है। बेसहाय लोगों के लिए बने अंबु ज्योति आश्रम से कुछ लोग लापता हुए थे। इसके बाद परिजनों ने कुड्डालोर स्थानीय पुलिस के खिलाफ मामले में सुस्त जांच को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि जी जयकुमार को इग्नाइट चैरिटेबल ट्रस्ट में भर्ती कराया गया और फिर अंबु जोती आश्रम में शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि, बाद में आश्रम के अधिकारियों ने उन्हें करुणई इल्लम में शिफ्ट कर दिया। करुणई इल्लम भी वृद्ध और निराश्रित लोगों के लिए एक घर था। इसको लेकर ही परिजनों ने कुड्डालोर पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन जयकुमार के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उसकी मौत की पुष्टि नहीं कर रही है, यह जानते हुए की वह अब नहीं है।
वहीं, परिजनों का कहना है कि जयकुमार को इग्नाइट चैरिटेबल ट्रस्ट कराया गया था, लेकिन इसके बाद वह किसी को नहीं मिला। वहीं, इग्नाइट चैरिटेबल ट्रस्ट कहना है कि उन्हें अंबु जोती आश्रम में शिफ्ट कर किया गया था। इसके बाद आश्रम के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें करुणई इल्लम में शिफ्ट कर दिया, जो वृद्ध और निराश्रित लोगों लिए एक घर था। इसको लेकर ही पुलिस जांच कर रही थी। परिजनों का कहना है जयकुमार के मृत होने के बाद भी पुलिस इसकी पुष्टि क्यों नहीं कर रही है।
पुलिस की हिरासत में आश्रम का मालिक
जयकुमार के भाई कृष्णमूर्ति, जो तमिलनाडु कांग्रेस के राज्य परिषद सदस्य हैं। इसको लेकर उन्होंने आईएएनएस को बताया कि कुड्डालोर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मामले को अपराध शाखा सीबी-सीआईडी को शिफ्ट कर दिया है। कृष्णमूर्ति ने कहा कि पुलिस इसमें कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। मैंने कुड्डालोर पुलिस के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, तमिलनाडु के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को लिखा है।