हिजाब विवाद में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हुई एंट्री, बोले- देश में लागू हो ये कानून
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (union minister giriraj singh) ने हिजाब विवाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil Code) लागू होना चाहिए।;
कर्नाटक (Karnataka) में उठे हिजाब (Hijab) विवाद के बाद अब देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (union minister giriraj singh) ने हिजाब विवाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil Code) लागू होना चाहिए।
मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश की हालत में एक देश, एक कानून होना चाहिए। यह देश एक है तो कानून भी एक होना चाहिए। यह इस देश का दुर्भाग्य है कि वोट डीलरों ने तुष्टिकरण की राजनीति के कारण देश की हालत खराब की है।
Uniform Civil Code is the need of the hour. The country is one, so there should be one law for all, says Union Minister Giriraj Singh pic.twitter.com/sZ6OChPsdT
— ANI (@ANI) February 11, 2022
कर्नाटक के हिजाब विवाद पर कहा कि प्रांत और धर्म के नाम पर देश को कोने-कोने से तोड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है। इस देश में हालात ऐसे बन रहे हैं कि समान नागरिक संहिता की मांग की जा रही है। अब देश के कुछ खास वर्ग ने कानून तय करना शुरू कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि भारत में गजवा-ए-हिंद नहीं चलेगा। इसलिए सबके लिए देश में एक समान कानून होना चाहिए।
कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब विवाद पर सुनवाई करते हुए बीते दिन कहा कि अगली सुनवाई तक राज्य में किसी भी तरह की धार्मिक पोशाक पहनने पर रोक लगी रहेगी। कोर्ट ने कहा कि राज्य में स्कूल कॉलेज को खोला जाए। जिसके बाद सीएम के नेतृत्व में बैठक चल रही है। इसी महीने की शुरुआत में उडुपी में गवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर विमेन में छात्राओं को हिजाब पहन कर आने पर एंट्री नहीं दी गई। छात्राओं ने बिना हिजाब के पाने वाले कॉलेज के फैसले को मानने से इनकार कर दिया। फैसले के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए। हिंदू छात्र हिजाब के विरोध में भगवा शॉल पहनकर आए। इस विरोध के चलते सरकार ने सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया। कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई और यहां भी कोर्ट ने सुनवाई करने से मना कर दिया।