Hijab News: 17 मार्च को कर्नाटक बंद का ऐलान, वीडियो किया जारी, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले से मुस्लिम संगठन हैं नाराज
हिजाब विवाद (hijab controversy) को लेकर आए कर्नाटक हाईकोर्ट (karnataka hight court) के फैसले के बाद कर्नाटक अमीर-ए-शरीयत के मौलाना ने 17 मार्च को बंद का ऐलान किया है।;
हिजाब विवाद (hijab controversy) को लेकर आए कर्नाटक हाईकोर्ट (karnataka hight court) के फैसले के बाद अमीर-ए-शरीयत कर्नाटक के मौलाना ने 17 मार्च को बंद का ऐलान किया है। ये शरीयत राज्य के सभी मुस्लिम संगठनों का प्रमुख है, जो फरमान जारी करता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम संगठनों ने 17 मार्च को कर्नाटक बंद का ऐलान किया है. अमीर-ए-शरीयत ने कोर्ट के फैसले पर दुख जताया। मौलाना सगीर अहमद खान रशदी ने मैं सभी मुसलमानों से अनुरोध करता हूं कि यहां पढ़े गए आदेश को ध्यान से सुनें और इसे सख्ती से लागू करें।
कर्नाटक हिजाब मामला :मौलाना सगीर अहमद रशदी ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को गलत बताते हुए कर्नाटक बंद का एलान किया है 17 मार्च को कर्नाटक बंद का आह्वान किया। pic.twitter.com/qSgFkIK9Z0
— khalid Gauri (@Khalid_Lko) March 16, 2022
रुश्दी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हं कि यहां पढ़े गए फतवे को ध्यान से सुनें और इसे सख्ती से लागू करें। हिजाब को लेकर कर्नाटक होईकोर्ट के दुखद आदेश के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पूरे देश में राष्ट्रव्यापी बंद का ऐलान किया है। कल पूरे कर्नाटक राज्य में मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग से बंद में भाग लेने का अनुरोध किया है।
बता दें कि बीते मंगलवार को हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए प्रतिबंध को जारी रखा था। कोर्ट ने छात्राओं की याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि हिजाब धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। छात्र स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म पहनने से मना नहीं कर सकते। इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है। छात्रों को यूनिफॉर्म का उल्लंघन करके या मनमाने कपड़े पहनकर स्कूल आने का अधिकार नहीं है।