Hijab Row: कर्नाटक भाजपा का ट्वीट- राहुल गांधी भारत के भविष्य के लिए खतरनाक
राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने शनिवार को कर्नाटक (Karnataka) में कुछ मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने से जुड़े विवाद पर बयान दिया।;
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने शनिवार को कर्नाटक (Karnataka) में कुछ मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने से जुड़े विवाद पर बयान दिया। जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दिते हुए राहुल गांधी को भारत के भविष्य के लिए खतरनाक बताया है।
भाजपा कर्नाटक के ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया है कि, शिक्षा को सांप्रदायिक रंग देकर कांग्रेस के सह मालिक राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारत के भविष्य के लिए खतरनाक हैं। अगर शिक्षित होने के लिए हिजाब बहुत जरूरी है, तो राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अनिवार्य क्यों नहीं करते?
By communalising education, CONgress co-owner @RahulGandhi has once again proved that he is dangerous to the future of India.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) February 5, 2022
If Hijab is very much essential to get educated, why doesn't Rahul Gandhi make it mandatory in States ruled by CONgress?#CommunalCONgress https://t.co/MnVoVSJKEm
ज्ञात हो कि कर्नाटक में उडुपी की एक सरकारी यूनिवर्सिटी में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। एक अन्य घटना में कुंडापुर यूनिवर्सिटी की हिजाब पहन कर आई मुस्लिम छात्राओं को प्राचार्य ने संस्थान के मुख्यद्वार पर ही रोक दिया। इस विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने इस संबंध में हाईकोर्ट का अगले हफ्ते कोई निर्देश आने तक शैक्षणिक संस्थानों से पोशाक संबंधी मौजूदा नियमों का पालन करने को कहा है।
स्कूल की एक छात्रा का कहना है कि हिजाब हमारी जिंदगी का हिस्सा है। हमारे सीनियर्स उसी कॉलेज में हिजाब पहनकर पढ़ते थे। अब अचानक यह नया नियम कैसे लागू हो गया? हिजाब पहनने से क्या परेशानी है? कुछ समय पहले तक को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं थी। इसपर कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि किसी भी संस्थान में धर्म को शिक्षा से दूर रखा जाना चाहिए। पढ़ रहे छात्रों को न तो हिजाब पहनकर आना चाहिए और ना ही भगवा शॉल।