हिमाचल प्रदेश हादसा: किन्नौर हादसे पर पीएम मोदी और सीएम ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान

किन्नौर में हुए हादसे में मरने वालों के परिवार के लिए पीएम मोदी की तरफ से मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है।;

Update: 2021-07-25 16:16 GMT

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को हुए भूस्खलन में कई लोगों की जान चली गई। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। राज्य के सीएम जयराम ठाकुर और पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। वहीं मरने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किन्नौर में हुए हादसे में मरने वालों के परिवार के लिए पीएम मोदी की तरफ से मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मरने वालों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

बता दें कि ये घटना किन्नौर के सांगला-छितकुल मार्ग पर बसेरा के पास हुई थी। पीड़ित एक टेंपो में चितकुला से सांगला जा रहे थे। तभी पहाड़ नीचे की तरफ गिर गया और इसकी चपेट में एक ड्राइवर समेत 11 लोग आ गए। घटना में सड़क पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। किन्नौर हादसे में मृतक के आश्रितों के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने की आर्थिक मदद की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किन्नौर हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों के इलाज के लिए हर तरह की संभव मदद की जाएगी।

हादसे में दिल्ली एनसीआर के नौ टूरिस्टों की मौत हो चुकी है। जबकि इनके साथ ही एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था। भूस्खलन के बाद नीचे एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद इसके नीचे खड़े वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ। किन्नौर के पुलिस अधीक्षक साजू राम राणा ने बताया कि किन्नौर जिले में भूस्खलन के कारण चट्टान के नीचे गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना में बटसेरी पुल ढह गया। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Tags:    

Similar News