Himachal Weather: हिमाचल में बाढ़ और लैंडस्लाइड से 300 सड़कें बंद, फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू जारी
Himachal Weather: मानसून (Monsoon) की बारिश ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोहराम मचा दिया है। बीते 3-4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण 300 से अधिक सड़कों को बंद करना पड़ा है। मौसम विभाग (Weather Department) लगातार बाढ़ और लैंडस्लाइड को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। यहां जानें हिमाचल के मौसम का हाल...;
Himachal Weather: मानसून (Monsoon) के कारण देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) का सिलसिला जारी है। खास तौर पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इसका खासा असर देखा जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे लोगों का दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को जान-माल का भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते अभी तक कुल 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। भारी बारिश के कारण रेस्क्यू टीम भी लगातार बचाव अभियान चला रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तबाही भरी बारिश से हिमाचल में अनुमानित 104 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा 300 से अधिक पशुओं की गुमशुदगी और मरने की खबरें सामने आ रही हैं।बारिश के चलते कई स्थानों पर बाढ़ (Flood) और लैंडस्लाइड (Landslide) भी देखी जा रही है। बाढ़ में दर्जनों वाहन बह गए हैं। वहीं, जगह-जगह हो रही लैंडस्लाइड से कई सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। बता दें कि राज्य में बाढ़ की स्थिति बनने से 300 से अधिक सड़कों को स्थिति में सुधार होने तक बंद कर दिया गया है। इससे हजारों टूरिस्ट फंसे हुए हैं। उन्हें किसी तरह व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि, कई टूरिस्ट का कहना है कि उन्हें रहने के लिए कमरा तक नहीं मिल रहा है।
140 पावर ट्रांसफॉर्मर भी बाधित
बता दें कि तेज बारिश और भूस्खलन की स्थिति से हिमाचल प्रदेश में 140 पावर ट्रांसफार्मर (Power Transformer) बाधित हुए हैं। मूसलाधार बारिश के कारण मंडी शहर (Mandi City) से लगभग 40 किमी दूर औट के पास पंडोह-कुल्लू मार्ग (Pandoh-Kullu Road) पर खोतिनल्ला में अचानक बाढ़ आ गई, इससे सैकड़ों यात्री रविवार शाम से वहां फंसे हुए हैं। मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने आपदा की जानकारी देते हुए बताया कि लैंडस्लाइड के चलते मंडी-कुल्लू मार्ग ब्लॉक हो गया है, इसके बाद कटोला के रास्ते एक मार्ग को खोला गया है। छोटे वाहनों को अब इस रास्ते से भेजा जा रहा है।
बारिश और लैंडस्लाइड के कारण सड़कों पर मलबे जमा हो गए हैं, जिसे हटाने के लिए 390 जेसीबी, डोजर और टिपर तैनात किए गए हैं। विभाग ने मंगलवार को एक नंबर भी जारी किया है। जिस पर लोग सड़क से संबंधित समस्याओं की रिपोर्ट कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि बारिश का सिलसिला अगले 2-3 दिनों तक जारी रहने वाला है। ऐसे में 30 जून तक सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें...Weather Update : प्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून , एक दर्जन जिलों में ‘तेज बारिश’ का अलर्ट