Himachal-Uttarakhand Weather: बारिश से दोनों राज्य में 84 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

Himachal-Uttarakhand Weather Update: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 84 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि, फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। पढे़ं पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2023-08-18 02:14 GMT

Himachal-Uttarakhand Weather Update: पिछले कुछ दिनों से देशभर में मौसम का मिजाज काफी बदल रहा है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बारिश और लैंडस्लाइड (Landslide) ने भारी तबाही मचाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते 84 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। लैंडस्लाइड में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) तेजी से चलाया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश में अब तक कई मौंते

भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी वायु कमान के हेलिकॉप्टरों ने पिछले 48 घंटों में 50 से अधिक उड़ानें भरीं, जिससे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangda) जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 780 से अधिक नागरिकों को बचाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक बचाए गए लोगों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उनके लिए राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं। वहीं, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत एवं बचाव के कार्य में पूरी तरह से जुटी हुई है।

उत्तराखण्ड में बारिश का कहर

एसडीआरएफ (SDRF) के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने जाखन गांव में बचाव और राहत कार्यों का निरीक्षण किया। यह शहर लैंडस्लाइड की वजह से अधिक प्रभावित हुआ था। कमांडेंट मिश्रा ने राहत एवं बचाव कार्य में तैनात टीमों को जल्दी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के दिशानिर्देश जारी किए हैं।

इस बार मानसून उच्च स्तर पर

पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में छिटपुट बारिश की गतिविधियां हुई। इस बार मॉनसून अपने उच्च स्तर पर है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो हिमाचल प्रदेश में 1 जून के बाद से 43 फीसदी अधिक बारिश हुई है। अगले 4-5 दिनों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

राज्य की सरकार राहत एवं बचाव कार्य पर ध्यान दे

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टियों खासकर कांग्रेस को राजनीति करना बंद करना चाहिए और संकट की इस घड़ी में राहत पहुंचाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह 20-21 अगस्त को हिमाचल का दौरा करेंगे और वहां प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे।

Tags:    

Similar News