Video: हिमाचल में नितिन गडकरी के दौरे के दौरान हुई झड़प, एयरपोर्ट के बाहर एसपी और सीएम के पर्सनल इंचार्ज के बीच चले लात-घूंसे
हिमाचल प्रदेश में भुंतर एयरपोर्ट के बाहर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान पुलिसवाले आपस में भिड़ गए।;
हिमाचल प्रदेश में भुंतर एयरपोर्ट के बाहर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान पुलिसवाले आपस में भिड़ गए। एसपी कुल्लू गौरव सिंह और मुख्यमंत्री सुरक्षा के प्रभारी एडिशनल एसपी बृजेश सूद के बीच जमकर लात घूंसे चले। झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गडकरी के दौरे के चलते सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू में हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भुंतर एयरपोर्ट के बाहर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब निकल रहे थे। तभी कुल्लू के एसपी गौरव सिंह और सीएम जयराम ठाकुर के पर्सनल इंचार्ज के बीच झड़प हो गई। सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा दल ने कुल्लू के एसपी की पिटाई कर दी। लेकिन वहीं दूसरी तरफ मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा दल ने कुल्लू के एसपी की पिटाई कर दी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मनाली फोरलेन हाईवे का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान गडकरी सड़क किनारे खड़े लोगों से बात करने लगे। तभी कुल्लू के एसपी और मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में मारपीट शुरू हो गई। सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हिमाचल आने पर स्वागत किया।