Hindi Diwas 2020: इन खूबसूरत SMS से दें हिंदी दिवस की बधाई
हिंदी दिवस देश में पहली बार 1953 में मनाया गया था। तभी से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस भारत में मनाया जाता है। भारत में हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है।;
Hindi Diwas 2020: देश में आज (14 सितंबर) हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस हर साल 14 सितंबर को हिंदी भाषा की समृद्धि और विकास के लिए मनाया जाता है। हिंदी दिवस देश में पहली बार 1953 में मनाया गया था। तभी से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस भारत में मनाया जाता है। भारत में हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है जन-जन तक हिंदी को पहुंचाना है। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में इस दिन स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें प्रमुख रूप से हिंदी निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी शामिल हैं। हिंदी हिंदी दिवस के मौके पर हम आपके लिए खूबसूरत एसएमएस लेकर आए हैं। जिन्हें आप शेयर कर हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को दे सकते हैं।
हिंदी दिवस पर शेयर करें यह खूबसूरत एसएमएस
* हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा।
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी।
हिंदी की सुरीली वाणी।
हमें लगे हर पल प्यारी।
* हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।
* हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी।
* कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी।
* विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है।
* हिंदी हमारी मातृभाषा है।
इसे हर दिन बोलें।
और हिंदी दिवस के इस दिन पर।
सबको इसे बोलने के लिए उत्साहित करें।
* हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिंदी बोलें, हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं।
* हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।
* हिंदी हमारी मातृभाषा है।
इसे हर दिन बोलें।
और हिंदी दिवस के इस दिन पर।
सबको इसे बोलने के लिए उत्साहित करें।
* सारे देश की आशा है,
हिंदी अपनी भाषा है।
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिंदी सारे देश को जोड़े।
नोट:- यह मैसेज विभिन्न वेबसाइट से लिए गए हैं..