हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या, हमलावर मिठाई के डिब्बे में लेकर आए थे असलहा
दो हमलावर मिठाई का डिब्बा लेकर कमलेश तिवारी के दफ्तर में दाखिल हुए। बातचीत के दौरान उन्होंने डिब्बा खोला और कमलेश तिवारी पर पहले चाकू से हमला किया इसके बाद गोली मार दी।;
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में आज हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने कमलेश तिवारी की हत्या उनके ही दफ्तर में की है।
मिली जानकारी के मुताबिक दो हमलावर मिठाई का डिब्बा लेकर कमलेश तिवारी के दफ्तर में दाखिल हुए। बातचीत के दौरान उन्होंने डिब्बा खोला और कमलेश तिवारी पर पहले चाकू से हमला किया इसके बाद गोली मार दी।
वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और कमलेश के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी
पुलिस कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक दो लोग मिठाई का डिब्बा लेकर कमलेश से मिलने पहुंचे थे। पहले उन्होंने चाय पी और बाद में डिब्बे से तमंचा निकाला और कमलेश को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि पहले एक शख्स ने कमलेश का चाकू से गला रेता और बाद में दूसरे शख्स ने गोली मार दी। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू और तमंचा बरामद किया है।
खुर्शेद बाग कालोनी में आक्रोश
कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने खुर्शेद बाग कालोनी में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दुकानों को जबरन बंद कराया जा रहा है। बड़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App