Hizbul आतंकी के भाई ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने घर पर फहराया तिरंगा, वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हिज्बुल आतंकी ( Hizbul terrorist’s brother) जाविद मट्टू (Javid Mattoo) के भाई रईस मट्टू ने स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा लहराया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-08-14 02:44 GMT

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हिज्बुल आतंकी ( Hizbul terrorist’s brother) जाविद मट्टू  (Javid Mattoo) के भाई रईस मट्टू ने स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा लहराया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिज्बुल आतंकी के भाई रईस मट्टू ने यह तिरंगा अपने घर पर ही लहराया। जाविद मट्टू को फैसल उर्फ साकिब उर्फ मुसैब के नाम से भी जाना जाता है। वह हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा एक सक्रिय आतंकवादी है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों की सूची में टॉप आतंकवादियों में शामिल है। 

श्रीनगर में निकाली गई थी तिरंगा रैली 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आग्रह किया था कि स्वतंत्रता दिवस से पहले 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान चलाया जाए। इसी के चलते रविवार को श्रीनगर में एक विशाल 'तिरंगा' रैली निकाली गई। इसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने भी हिस्सा लिया था। 

कई जगहों पर निकाली गई तिरंगा रैलियां

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने इस मौके पर कहा था कि 'वे, जो कहते थे कि जम्मू-कश्मीर में तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं बचेगा, उन्हें समझ आ गया होगा कि जम्मू-कश्मीर का हर युवा राष्ट्रीय ध्वज को उतना ही प्यार करता है, जितना देश के किसी अन्य हिस्से के लोग प्यार करते हैं। हालांकि मनोज सिन्हा ने किसी का नाम नहीं लिया था। वहीं श्रीनगर के अलावा बडगाम और अन्य जिलों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गईं थी। 

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: अजित से मिलने के बाद शरद पवार की दो टूक

Tags:    

Similar News