New Home Isolation Guidelines: होम आइसोलेशन के लिए सरकार ने जारी की ये नई गाइडलाइंस, पढ़ें यहां...

New Home Isolation Guidelines: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से होम आइसोलेशन (Home isolation) को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।;

Update: 2022-01-05 09:27 GMT

New Home Isolation Guidelines: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से होम आइसोलेशन (Home isolation) को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हल्के और बिना लक्ष्ण वाले मरीजों के लिए होम आइसोलेशन में रखने के संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि ऐसे मामले आमतौर पर न्यूनतम हस्तक्षेप के साथ ठीक हो जाते हैं, ऐसे लोग निगरानी के तहत घर पर रहें। सात दिन पॉजिटिव रहने और तीन दिन तक बुखार नहीं रहने पर मरीज को होम आइसोलेशन नए नियम के तहत छुट्टी दे दी जाएगी और आइसोलेशन खत्म हो जाएगा। 





 



 



 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि होम आइसोलेशन की अवधि खत्म होने के बाद दोबारा टेस्टिंग की जरूरत नहीं है। पिछले 9 दिनों में देश में कोरोना के मामले 6 गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। ओमिक्रॉन के मामले तीन दिनों में डबल हो रहा है। कोविड पॉजिटिव मरीजों के पास 7 दिन के लिए होम आइसोलेशन का विकल्प है। लेकिन यह अवधि पूरी होने के बाद अगर मरीज को लगातार 3 दिन तक बुखार नहीं आता है तो उसे होम आइसोलेशन खत्म करने के लिए दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय को इस बात की भी चिंता थी कि भारत में डेल्टा वेरिएंट से हुई तबाही उतनी नहीं थी। जितनी दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वेरिएंट से हुई तबाही थी। ऐसे में भारत में ओमाइक्रोन क्या ले जाएगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति है। ऐसे में मामले बढ़े तो अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़ेगी। होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राज्यों को कंट्रोल रूम को दुरुस्त रखने को कहा गया है। 

Tags:    

Similar News