गृहमंत्री अमित शाह ने कहा एनआरसी-एनपीआर में कोई कनेक्शन नहीं
गृहमंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है। जिसमें स्पष्ट किया है कि एनआरसी और एनपीआर में कोई समानता नहीं है। नेशनल पॉप्यूलेशन रजिस्टर से बाहर होने वाले की नागरिकता नहीं जाएगी।;
गृहमंत्री अमित शाह ने देश में एनआरसी और एनपीआर को लेकर स्थिति साफ की है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा है कि एनआरसी और एनपीआर में कोई समानता नहीं है। नेशनल पॉप्यूलेशन रजिस्टर से बाहर होने वाले की नागरिकता नहीं जाएगी।
अमित शाह ने इस दौरान केरल और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्रियों से इसको लेकर राजनीति नहीं करने की अपील की है। गृहमंत्री ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्री एनपीआर को लागू नहीं करने का कदम उठाने से पहले विचार करें। राजनीति के लिए गरीबों को विकास से दूर न रखें।
सीएए पर संवाद में कमी
अमित शाह ने कहा CAA पर संवाद में कहीं न कहीं कोई कमी रह गई। मुझे इसे स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मेरा संसद का भाषण देख लीजिए। मैंने उसमें सब स्पष्ट किया है कि किसी भी समुदाय की नागरिकता जाने का सवाल ही नहीं है।
एनआरसी के बारे में नहीं सोचा
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हम भी 2011 में एनपीेार लेकर आए। लेकिन कभी एनआरसी के बारे में नहीं सोचा। वहीं अमित शाह ने कहा कि एनआरसी चुपचाप नहीं आएगा। सबके साथ बातचीत कर लाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App