संसद सत्र: लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी NRC पर जानकारी, आप भी पढ़ें

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक देश में एनआरसी लागू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है।;

Update: 2021-08-10 10:00 GMT

देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू होने को लेकर गृह मंत्रालय ने संसद मानसून सत्र के दौरान बड़ी जानकारी दी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक देश में जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पूरी तरह से अपडेट नहीं हुआ है। अभी भी इसका काम जारी है। एनआरसी को लेकर देश के कई राज्यों में जमकर प्रदर्शन हुए थे।

एनआरसी पर दिया जवाब

लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से जनगणना 2021 को लेकर एक सवाल पूछा गया था। जिसके बाद में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जाति के आंकड़े जारी करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। अब इसके बाद जो भी जनगणना होगी वह डिजिटल होगी। नित्यानंद राय ने बताया कि मोबाइल एप और एक जनगणना पोर्टल को बनाया गया है। उसी के आधार पर जनगणना अपडेट होगी।

जम्मू कश्मीर से 370 हटने पर भी दिया जवाब

आगे कहा कि देश में अभी केंद्र की तरफ से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर लागू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अगस्त 2019 से कश्मीर के बाहर के केवल 2 लोगों ने अब तक संपत्ति खरीदी है। अब बाहरी लोगों या सरकार को जमीन खरीदने में कोई परेशान का सामना नहीं करना पड़ रहा है। बता दें कि दो साल पहले जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटा दिया गया था। 

Tags:    

Similar News