दिल्ली: निर्भया के दोषियों की दया याचिका पर अंतिम फैसला राष्ट्रपति करेंगे, महिला सुरक्षा को लेकर किया ट्वीट
दिल्ली में हुए निर्भया कांड के दोषियों की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गृह मंत्रालय द्वारा भेजी गई है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने दोषियों की याचिका को खारिज कर दिया था।;
दिल्ली में हुए निर्भया कांड के दोषियों की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गृह मंत्रालय द्वारा भेजी गई है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने दोषियों की याचिका को खारिज कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने 2012 के निर्भया बलात्कार और हत्या मामले में दोषियों द्वारा दायर दया याचिका को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेजा है। इस याचिका को खारिज करने की सिफारिश भेजी है। को खारिज करने की सिफारिश भेजी है।
Ministry of Home Affairs sends file of mercy plea of 2012 gang rape convict Vinay Sharma to President Ram Nath Kovind, recommends rejection of mercy plea. pic.twitter.com/x3s4jzT0Xa
— ANI (@ANI) December 6, 2019
विनय शर्मा द्वारा दया याचिका दायर की गई थी। जिसमें मेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या के लिए फांसी की सजा का सामना करने वाले दोषियों की तरफ से दी गई।
बता दें कि दया याचिका को खारिज करने वाली फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गृह मंत्रालय को भेजी थी और राष्ट्रपति को विचार और अंतिम निर्णय के लिए भेज दिया गया है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा याचिका खारिज करने के बाद राष्ट्रपति भी अपने मुहर लगा सकता है। दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और कुछ दिन बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
महिला सुरक्षा एक बहुत ही गंभीर विषय है। इस विषय पर बहुत काम हुआ है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है। बेटियों पर होने वाले आसुरी प्रहारों की वारदातें देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख देतीं है— राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 6, 2019
वहीं दूसरी तरफ महिला सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया। रामनाथ कोविंद ने कहा कि महिला सुरक्षा एक बहुत ही गंभीर विषय है। इस विषय पर बहुत काम हुआ है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है। बेटियों पर होने वाले आसुरी प्रहारों की वारदातें देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख देतीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App