Covid-19 Home Test Kit: अब घर बैठे ही करें कोरोना की जांच, बस करना होगा इन स्टेप्स को Follow

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए एक किट को मंजूरी दी है। आपको घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली कोविड-19 टेस्ट किट (Covid-19 Test Kit) कोविसेल्फ (Coviself) की मदद से टेस्ट कर सकते हैं।;

Update: 2021-05-20 16:47 GMT

Covid-19 Home Test Kit: जहां देश में एक तरफ कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्टिंग की जा रही है। ऐसे में अब एक राहत की खबर है कि लोग घर बैठकर भी कोरोना टेस्ट कर सकते हैं, जिससे पता चल सकेगा कि आप पॉजिटिव है या नेगेटिव। आप इसके बाद अपना इलाज भी करवा सकते हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए एक किट को मंजूरी दी है। जो कोरोना की जांच करेगी और साथ ही इसके उपयोग के लिए भी सलाह जारी करेगी। आईसीएमआर प्रमुख डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि सरकार घर पर ही कोरोना टेस्ट करने के तरीकों पर विचार कर रही है। आने वाले वक्त में देश में कोरोना की टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाया जाएगा

आपको घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली कोविड-19 टेस्ट किट (Covid-19 Test Kit) कोविसेल्फ (Coviself) की मदद से टेस्ट करने में दो मिनट लगेंगे और इसका परिणाम 15 मिनट में मिल जाएगा। लोग महज 250 रुपये खर्च कर घर पर ही कोविड टेस्ट कर सकते हैं। अगर आप भी घर बैठे कोरोना टेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो हम आपको बताने वाले हैं.......




आईसीएमआर ने यूजर की सुविधा के लिए वीडियो लिंक भी दिए हैं, जहां आप डिटेल में कोविसेल्फ टेस्ट किट के इस्तेमाल की प्रक्रिया जान सकते हैं। ये है वीडियो का लिंक- https://coviself.com/video/

Tags:    

Similar News