Hyderabad News: हैदराबाद एयरपोर्ट का जल्द होगा विस्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 'Medicine From The Sky' का किया शुभारंभ
Hyderabad News: सिंधिया ने कहा किहवाई सेवा का प्रजातांत्रिकरण हुआ है। दरभंगा जैसा एयरपोर्ट दूसरे विश्वयुद्ध के बाद हवाई सेवा के मानचित्र से उड़ गया था। वहां प्रधानमंत्री ने 2017-18 में एयरपोर्ट स्थापित किया और आज 150 फ्लाइट हर हफ़्ते दरभंगा से उड़ती हैं। उन्होंने कहा कि 55 शहरों से जुड़ा है और यहां से लगभग 9 एयरलाइनों की उड़ानें उड़ान भरती हैं।;
केंद्र सरकार (Central Government) ने हैदराबाद (Hyderabad) के लोगों को खुशखबरी दी है। यहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए अहम घोषणाएं की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज हमने यहां तीन एयरपोर्ट के प्रस्ताव रखे हैं, जिसमें दो ग्राउंड फील्ड एयरपोर्ट और एक नई हवाई पट्टी शामिल है।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में हम पूर्ण रूप से जनता का विश्वास जीत पाएं। ताकि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और हमारे अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के सानिध्य में हम तेलंगाना में एक लोकोन्मुखी सरकार आने वाले समय में स्थापित कर पाएं।
सिंधिया ने कहा किहवाई सेवा का प्रजातांत्रिकरण हुआ है। दरभंगा जैसा एयरपोर्ट दूसरे विश्वयुद्ध के बाद हवाई सेवा के मानचित्र से उड़ गया था। वहां प्रधानमंत्री ने 2017-18 में एयरपोर्ट स्थापित किया और आज 150 फ्लाइट हर हफ़्ते दरभंगा से उड़ती हैं। उन्होंने कहा कि 55 शहरों से जुड़ा है और यहां से लगभग 9 एयरलाइनों की उड़ानें उड़ान भरती हैं। इसमें 13 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के साथ कनेक्टिविटी है।
मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रियायती समझौते के तहत, हैदराबाद हवाईअड्डे का जल्द से जल्द विस्तार किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत ड्रोन की मदद से दूर-दराज के इलाकों में टीके और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।