गैंगरेप आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ हो सकती है एफआईआर

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के गैंगरेप-हत्या आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर हो सकती है। मुंबई के वकीलों ने सीजेआई के समक्ष याचिका दाखिल की है।;

Update: 2019-12-06 15:15 GMT

हैदराबाद में पशु चिकित्सक दिशा के साथ गैंगरेप-हत्या करने वाले दरिंदों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। लेकिन अब हैदराबाद पुलिस के 10 पुलिस कर्मियों की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई है। आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर हो सकती है। मुंबई के वकीलों ने सीजेआई के सामने याचिका दाखिल की है।

जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के समक्ष वकील गुनारत्ना सदावर्ते की अगुवाई में याचिका पत्र दाखिल किया गया है। जिसके जरिए पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग की गई है।

वकील गुनारत्ना सदावर्ते ने कहा कि मुंबई के वकीलों ने सीजेआई के सामने याचिका पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, तेलंगाना एचसी और डीजीपी को याचिका पत्र सौंपकर, पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है।

कैंडल मार्च में पुलिस जिंदाबाद के लगे नारे

हैदराबाद पुलिस के आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने के बाद कैंडल मार्च निकाला गया। स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च के जरिए डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही पुलिस कार्रवाई का लोगों ने समर्थन किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News